Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: उदयपुर हत्याकांड पर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, आईजी और एसपी का किया तबादला

 
Rajasthan breaking news: उदयपुर हत्याकांड पर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, आईजी और एसपी का किया तबादला

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको दें कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के राज्य में तनाव पूर्ण माहौल बन सके इसलिए प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से पाबंदी कर रखी है। इस इस हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इसके मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात जिले के आईजी और एसपी का तबादला कर दिया है।

राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के रास्ते मानसून ने दी दस्तक, कई जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है। सीएम का कहना था कि जब कन्हैयालाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों अफसरों को नॉन-फील्ड पोस्टिंग दी गई है। मनोज कुमार को आरएएसी कोटा की सेकेंड बटालियन का कमांडेंट और हिंगलाज दान को सिविल राइट्स जयपुर का महानिरीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही उदयपुर एसीबी के एसपी डॉ. राजीव पचार का भी जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। 

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कैसा हैं आज राजस्थान में पेट्रोल-डीजल हाल, जाने अपने शहर के रेट्स

02

दूसरी तरफ अजमेर के एसपी रहे विकास शर्मा को उदयपुर के नए एसपी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी के इंचार्ज और एटीएस के महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का आईजी बनाया गया है। दूसरी ओर पूरे राजस्थान में चौथे दिन भी इंटरनेट बंद है। इसके साथ ही सूबे में धारा 144 भी लगी है। इस बीच शुक्रवार को उदयपुर में दोपहर 3 बजे भगवान जगन्नाथ रथयात्रा भी निकाली जानी है, जिसे लेकर प्रशासन को अलर्ट रखा गया है।