Aapka Rajasthan

Rajasthan breaking news: कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को SIT की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 अन्य से भी पूछताछ जारी

 
Rajasthan breaking news: कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को SIT की टीम ने किया गिरफ्तार, 3 अन्य से भी पूछताछ जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एसआईटी ने गुरुवार देर रात 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में षड्यंत्र रचने के मामले में दोनों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहसिन और आसिफ बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 3 अन्य से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उदयपुर हत्याकांड पर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, आईजी और एसपी का किया तबादला

01

उदयपुर के कन्हैया लाल हत्या के मामले में एसाईटी ने इंजरी रिपोर्ट मिलने के बाद धाराओं में भी बढ़ोतरी की है। एसआईटी ने हथियार मिलने के बाद मामले में आर्म्स एक्ट भी जोड़ा है। षड्यंत्रकर्ताओं के नाम सामने आने के बाद धारा 120 बी भी जोड़ी गई है। धारा 307, 326 को भी एफआईआर में जोड़ा गया है। धारा 326 गंभीर प्रवृत्ति के घाव पर लगाई जाती है। फिलहाल, इस मामले को लेकर जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रहीं है।

कन्हैयालाल हत्याकांड में आतंकवादी संगठन के शामिल होने के दावे को NIA ने किया खारिज


आपको बता दें कि दर्जी कन्हैयालाल के एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ग्राहक बनकर आये दो लोगों रियाज और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उसकी दुकान में चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों ने वारदात का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने अपराध के बाद एक और वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने इस्लाम का अपमान करने के कारण कन्हैयालाल का सिर काटा है।

02

दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद पुलिस पहचान परेड के लिये न्यायिक हिरासत में हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सहयोग से मामले की जांच कर रही है।