Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: गहलोत कुर्सी बचाने तो पायलट हथियाने को रहे तरस, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: गहलोत कुर्सी बचाने तो पायलट हथियाने को रहे तरस, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- गहलोत कुर्सी बचाने तो पायलट हथियाने को रहे तरस

बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने जनता पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित किया है। इस दौरान घनश्याम तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में चौकुटी स्थिति बनी हुई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए तड़प रहे है, तो वहीं सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए तरस रहे हैं। दूसरी और प्रदेश की जनता तिरस्कृत हो रही है। 


अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस चौकी इंचार्ज को 6 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

अलवर जिले में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बहादरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हरपाल सिंह को आज शाम को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। अपहरण के मामले में मदद करने के नाम पर परिवादीसे पहले 40 हजार रुपए ले चुका था और 6 हजार रुपए लेते समय पकड़ा गया है। 


कोटा एसीबी के ट्रैप जाल में फंसा दरोगा, तालेड़ा थाने के एएसआई को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोटा जिले में आज एक बार फिर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी कोटा ग्रामीण की टीम ने बूंदी जिले के तालेड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तालेड़ा थाने के एएसआई  देवेंद्र दीक्षित को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई ने थाने में दर्ज एक मामले में चालान पेश करने का डर दिखाकर परिवादी से 50 हजार रिश्वत मांगी थी और आज थाने में 20 हजार की पहली किश्त लेते पकड़ा गया है। 


राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जल्द करें परीक्षा परिणाम की जांच

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। इसमें 866 अभ्यर्थियों को पास किया गया है।  अधीनस्थ चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किया गया है। 462 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी और 866 अभ्यर्थियों को परिणाम में पास किया गया है। भर्ती परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित हुई थी। 


एसएमएस अस्पताल में रेजिडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल जारी, अब इमरजेंसी सेवाओं का भी काम बंद

बॉण्ड नीति के विरोध में उतरे प्रदेश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जयपुर से हड़ताल शुरू करने के बाद अब इमरजेंसी सेवाओं का काम भी बंद कर दिया है।  एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स ने पूरी तरह से काम छोड़ते हुए तल्ख रुख अपनाते हुए आरपार की लड़ाई का एलान भी किया हैं। 

पंकज मितल बने राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, आज 40वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल ने आज राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित हुए समारोह में जस्टिस मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई है। इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे है। 


बीजेपी सांसद बालक नाथ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान कांग्रेस का हर विधायक खुद को समझता मुख्यमंत्री

राजस्थान में चल रहें सियासी संकट के बीच बहरोड क्षेत्र के 6 अधिक गांवों का दौरा किया है। इस दौरान सांसद बालकनाथ का लोगों ने स्वागत किया। सांसद ने इस मौके पर जमकर गहलोत सरकार और विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह पिछले 4 साल में राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, कांग्रेस के सभी विधायक खुद को मुख्यमंत्री मान रहे हैं और सरकार चला रहे हैं। जनता की सुनने वाला कोई नही हैं। 

जयपुर में महिला चोर गैंग ने शराब की दुकान को बनाया निशाना, गले में रखे 2 लाख रूपए चोरी कर गैंग हुई फरार

जयपुर में अजब-गजब तरीके से शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। महिला चोर गैंग ने शॉल की ओट में शटर खींचकर जगह बनाई। फिर दुबली-पतली महिला को दुकान के अंदर घुसा दिया। जब तक चोरी चलती रही, दुकान के बाहर मौजूद गैंग के सदस्यों ने अपनी-अपनी पॉजिशन ले ली और निगरानी करने लगीं। महिला गैंग की चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महज 2 मिनट में दुकान के अंदर कार्टन में रखे 2 लाख कैश समेटकर गैंग रफूचक्कर हो गई है। 

कर्नाटक में लाखों रूपए की चोरी करने वाले बदमाशों को कोटा में दबोचा, जीआरपी ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोटा में जीआरपी ने चोरी के आरोप में तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। जो कर्नाटक के बेलगांव से 4 लाख की चोरी करके फरार हुए थे। आरोपी एर्नाकुलम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। आरोपी करीब 1 हजार किमी का सफर तय कर चुके थे। कोटा में जीआरपी में ट्रेन में तलाशी के दौरान तीनों संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की। तलाशी में उनके पास से चोरी के 4 लाख बरामद किए गए है। 

भरतपुर जिले में दो पक्षों में चली गोलिया, फायरिंग में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

भरतपुर जिले के भुसावर थाने के पथेना गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई। इस घटना में पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।