Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद बालक नाथ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान कांग्रेस का हर विधायक खुद को समझता मुख्यमंत्री

 
Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद बालक नाथ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान कांग्रेस का हर विधायक खुद को समझता मुख्यमंत्री

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले से बीजेपी सांसद बालकनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान में चल रहें सियासी संकट के बीच बहरोड क्षेत्र के 6 अधिक गांवों का दौरा किया है। इस दौरान सांसद बालकनाथ का लोगों ने स्वागत किया। सांसद ने इस मौके पर जमकर गहलोत सरकार और विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह पिछले 4 साल में राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, कांग्रेस के सभी विधायक खुद को मुख्यमंत्री मान रहे हैं और सरकार चला रहे हैं। जनता की सुनने वाला कोई नही हैं। 

जयपुर में महिला चोर गैंग ने शराब की दुकान को बनाया निशाना, गले में रखे 2 लाख रूपए चोरी कर गैंग हुई फरार

01

सांसद बालकनाथ  ने कहा कि जनता के पैसों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है, कांग्रेस के सभी विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई राशि को भी जनता के सरोकार के कामों में नहीं लगाया गया जिससे जनता त्रस्त है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अलवर सांसद बाबा बालक नाथ बीजेपी नेता मोहित यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, सहित मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे है।

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जल्द करें परीक्षा परिणाम की जांच

01

सांसद के द्वारा एक दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने की बात की गई है। ग्रामीणों के द्वारा बीजेपी के सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया है।