Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पंकज मितल बने राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, आज 40वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

 
Rajasthan Breaking News: पंकज मितल बने राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, आज 40वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल ने आज राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित हुए समारोह में जस्टिस मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई है। इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे है। 

बीजेपी सांसद बालक नाथ का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान कांग्रेस का हर विधायक खुद को समझता मुख्यमंत्री

01


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश से जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए जस्टिस पंकज मित्तल ने आज राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में जस्टिस पंकज मित्तल को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई है। इस समारोह के तुरंत बाद मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने हाईकोर्ट पहुंचकर कार्यग्रहण किया है। 

कोटा एसीबी के ट्रैप जाल में फंसा दरोगा, तालेड़ा थाने के एएसआई को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

जस्टिस पंकज मित्तल के शपथग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज जस्टिस एम एम श्रीवास्तव, जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस प्रकाश गुप्ता,जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस अशोक गौड़, जस्टिस विनोद भारवानी, जस्टिस नरेन्द्र सिंह ढड्ढा, जस्टिस उमाशंकर व्यास,  एएसजी आरडी रस्तोगी और एडवोकेट जनरल एमएस सिंघवी मौजूद रहे है। इसके अलावा नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में पूर्व हिमाचल प्रदेश चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक, उत्तराखंड पूर्व चीफ जस्टिस आर एस चौहान, राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास, लोकायुक्त जस्टिस पीके लोहरा, हाइकोर्ट बार अध्यक्ष भुवनेश शर्मा सहित कई सीनियर एडवोकेट भी समारोह में मौजूद रहे है।