Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: दिव्या मदेरणा ने हाईकमान से की मांग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में ........
राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान की नाफरमानी के चलते तीन नेताओं को शो कॉस नोटिस थमाया गया है। खबर सावर्जनिक होते ही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने देर रात ट्वीट किया। निशाने पर शांति धारीवाल और महेश जोशी ही रहे। अंग्रेजी में किए ट्वीट में लिखा की त्वरित प्रभाव से दोनों माननीयों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के चलते राजस्थान सहित 15 से ज्यादा राज्यों में फैले पीएफआई के कार्यालयों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार का मानना है कि पीएफआई और उसके सहयोगी ऐसी विनाशकारी कृत्यों में शामिल रहे हैं, जिससे जन व्यवस्था प्रभावित हुई है, देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर किया जा रहा है और आतंक-आधारित शासन को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उसे लागू करने की कोशिश की जा रही है।
गहलोत खेमे के 3 विधायकों को कारण बताओं नोटिस जारी, आलाकमान ने 10 दिन में मांगा जवाब
राजस्थान कांग्रेस में छिडे़ सियासी संग्राम के बीच राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दी है। अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट में सीएम अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी है। लेकिन उनके करीबी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को दोषी माना है। रिपोर्ट के बाद अनुशासन समिति ने कार्रवाई करते हुए तीनों को कारण बताओ नोटिस दिया है और 10 दिन में जवाब माँगा है।
शील धाभाई को फिर मिली ग्रेटर निगम की जिम्मेदारी, स्वायत शासन विभाग ने बनाया कार्यवाहक मेयर
राज्य सरकार ने बीजेपी पार्षद शील धाभाई को ही एक बार फिर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है। स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए वार्ड संख्या 60 की पार्षद को जिम्मेदारी सौंपी है। शील धाभाई ओबीसी वर्ग से आती हैं और पहले भी नगर निगम में कार्यवाहक महापौर रह चुकी हैं। उन्हें जिम्मेदारी फिलहाल 60 दिन के लिए दी गई है।
अजमेर में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से 4 मासूम बच्चों की हुई मौत
अजमेर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अजमेर में खेत में बनी नाड़ी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे नहाने के लिए गए थे। इनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर जुटे और बच्चों की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से नाड़ी का पानी तोड़ने के लिए मोरी बनाई गई है और उसका पानी कम किया गया। राहत और बचाव के लिए अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक के बीच विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने सरकार से इस्तीफा देने की नौटंकी की है, उसी सरकार में मंत्री आज भी अपने कमरों में तबादला उद्योग चला रहे हैं, जबकि नैतिकता के आधार पर विधानसभा की गाइडलाइन के अनुसार उन्हें सभी सुविधाएं वापस कर देनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी वह इस जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए तबादला उद्योग खोल कर बैठे हैं और जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
congress president election : अभी भी रेस में बने हैं गहलोत, पर राहुल की पसंद कोई और
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत अभी भी रेस में बने हुए हैं। मीडिया के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि गहलोत सोनिया गांधी से मिल सकते हैं।
धौलपुर में ढहा मकान, 4 बच्चों की मौत...दम्पती संग मासूम अस्पताल में भर्ती
धौलपुर में मंगलवार देर रात मकान ढहने से 4 सगे भाई बहनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दम्पती और एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य, नहीं तो देना होगा जुर्माना
परिवहन विभाग ने कार के पीछे बैठे व्यक्ति के लिए अब सीट बेल्ट लगाना जरूरी कर दिया है। परिवहन विभाग का यह नियम 28 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग के नियम का पालन नहीं करने पर 1000 का जुर्माना और चालान भरना होगा।
महिला को चिकित्सक ने जड़ा चांटा, मामला दर्ज...सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में चिकित्सक के महिला को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। महिला ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए उसपर धक्का-मुक्की और बदसलूकी का भी आरोपी लगाया है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
