Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से 4 मासूम बच्चों की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से 4 मासूम बच्चों की हुई मौत

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अजमेर में खेत में बनी नाड़ी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे नहाने के लिए गए थे। इनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर जुटे और बच्चों की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से नाड़ी का पानी तोड़ने के लिए मोरी बनाई गई है और उसका पानी कम किया गया। राहत और बचाव के लिए अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कांग्रेस शासन को बताया अंधेर नगरी चौपट राजा

01

करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब साढे़ 11 बजे चारों बच्चों की बॉडी निकाली गई। इसके बाद चारों के शव पीसांगन पीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवा दिए गए। हादसा मंगलवार देर रात जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में भड़सूरी सरहद स्थित जोड़ वाली नाड़ी पर हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, गाय भैंस चराने के लिए नयागांव प्रतापपुरा के चार बच्चे खेत की तरफ गए। वहां नाडी में नहाने के लिए जोड़ की नाड़ी निवासी गोपाल, प्रतापपुरा निवासी भोजराज,सोनू और गोदा उतरे। इसी दौरान शाम को मवेशियों के साथ बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। बच्चों की चिंता में परिजन और ग्रामीणों जंगल की ओर गए। वहां भड़सूरी सरहद में स्थित जोड़ वाली नाड़ी किनारे बच्चों के कपड़े पड़े थे। इसके बाद प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू शुरू किया गया। रात 11 बजे से लेकर रात साढ़े 12 बजे के बीच नाड़ी से एक के बाद एक चार मासूमों के शव निकाले गए।

गहलोत खेमे के 3 विधायकों को कारण बताओं नोटिस जारी, आलाकमान ने 10 दिन में मांगा जवाब

01

हादसे की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपखंड अधिकारी प्रियंका बड़गूजर, नायब तहसीलदार मंजूर अली, जिला पुलिस उप अधीक्षक अजमेर ग्रामीण मोहम्मद इस्लाम खान, प्रधान दिनेश कुमार नायक,थानाधिकारी नरपत राम बाना, मांगलियावास थानाधिकारी सुनील कुमार टाडा,भड़सूरी सरपंच प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर,लालचंद प्रजापत,गिरदावर अमराराम चौधरी,पटवारी प्रवीण कुमार गोदा मौके पर पहुंचे। पीसांगन एसडीएम प्रियंका बडगुर्जर ने बताया कि चारों के शव मॉर्च्यूरी में रखवा दिए है। इन चारों के परिजन को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।