Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......

सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गुजरात माॅडल केवल एक छलावा

राजस्थान और गुजरात में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने जीत की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी पर हमलावर हो गए है। सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल का सच क्या है, इसके बारे में खुलकर बात की और पीएम मोदी को निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात माॅडल देश के साथ धोखा था। मोदी ने गुजरात मॉडल के नाम पर माहौल बनाया। आज वहां लोग नौकरी के लिए तरस रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन पूरा नहीं मिल रहा, लाखों लोग टेंपरेरी लगे हुए हैं।

उदयपुर हत्याकांड अपडेट, NIA ने कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर 16 अगस्त तक लिया रिमांड

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड़ में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एनआईए ने इस हत्याकांड से जुडे 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए मामलों की लिंक कोर्ट ने मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार नौंवे आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  एनआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर कहा कि आरोपी से मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए पूछताछ करनी है। 


आज प्रदेशभर में हाथी दिवस की धूम, राजधानी जयपुर में बसाया गया है देश पहला हाथी गांव

आज प्रदेशभर में विश्व हाथी दिवस 2022 की धूम दिखाई दी है। बता दें कि राजस्थान में हाथियों को प्राकृतिक और प्रदूषण मुक्त माहौल देने के लिए जयपुर के आमेर में हाथी गांव बसाया गया है।  हाथियों की पहली पसंद पेड़ और पानी के तालाब होते हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए हाथी गांव में वन विभाग की ओर से सैकड़ों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए।  हाथियों के नहाने और अठखेलियां करने के लिए तालाब भी तैयार किए गए। 


मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश किया अलर्ट जारी, राज्य इन 13 जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राजस्थान में आगामी 4 दिनों तक अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।  मौसम विभाग ने भरतपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों के तेज बारिश का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है।  कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश जबकि डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है।  इस दौरान सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 मिमी दर्ज की गई है। 


सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम, सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम में हुए शामिल

राजधानी जयपुर में आज राज्यस्तरीय देशभक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, मंत्री जाहिदा खान, मुख्य सचिव उषा शर्मा, कुलदीप रांका सहित अन्य कई विधायक भी मौजूद रहें है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 


प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य, 13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेंगा आजादी का अमृत महोत्सव

प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  आयोजन की कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए खासी तैयारियां की गई हैं। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों में राजस्थान अग्रणी रहा है। प्रदेशभर में 13 से15 अगस्त, 2022 तक आयोजित  हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ तिरंगे फहराए जाने का लक्ष्य रखा गया।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 658 नए कोरोना संक्रमित केस आएं सामने

 राजस्थान में कोरोना संक्रमण के एक दिन में मिलने वाला मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हर दिन मिलने वाले 10-20 कोरोना केसों से बढ़कर अब यह आंकड़ा 600 के पार चला गया है। बीते 24 घंटो में प्रदेश में 658 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।  इससे पहले बुधवार को 613 संक्रमित मिले थे, वहीं दो की मौत भी हो गई थी। दो दिन में ही प्रदेश में 1258 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई है। इससे अब प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। 

राजस्थान की धरती से एक बार फिर देश को मिला उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने देश के नए उपराष्ट्रपति की ली शपथ

राजस्थान की धरती से एक बार फिर देश को नया उपराष्ट्रपति मिला है।  12 सालों के बाद राजस्थान ने देश को नया उपराष्ट्रपति दिया है। राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। इससे पहले  भैरोंसिंह शेखावत 12 अगस्त 2002 को भारत के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति बने थे।  सुखद संयोग ये भी है कि राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कमान राजस्थानी के हाथों में होगी और इससे अब संसद में राजस्थान का बोलबाला रहेगा। 

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों तक बीजेपी नहीं करेंगी संगठन में बदलाव, सतीश पूनिया बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष

राजस्थान में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कार्यकाल भी पूर्ण होने वाला है। ऐसे में अटकले लगाई जा रही थी कि राजस्थान बीजेपी संगठन में बदलाव कर सकती है। सतीश पूनिया का सितंबर महीने में कार्यकाल पूरा हो रहा है। लेकिन भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अरुण सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। 


1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गायन कर बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, सीएम अशोक गहलोत ने सौपा वर्ल्ड रिकाॅर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट

आज राजस्थान ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार 12 अगस्त को राजस्थान के सभी स्कूलों में  बच्चे एक साथ राष्ट्रभक्ति गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से प्रोविजनल सर्टिफ़िकेट दिया है। जिसे सीएम अशोक गहलोत ने बच्चो को सौंपा है।