Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर हत्याकांड अपडेट, NIA ने कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर 16 अगस्त तक लिया रिमांड

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर हत्याकांड अपडेट, NIA ने कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर 16 अगस्त तक लिया रिमांड

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड़ में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एनआईए ने इस हत्याकांड से जुडे 9वें आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में एनआईए मामलों की लिंक कोर्ट ने मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार नौंवे आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  एनआईए ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर कहा कि आरोपी से मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए पूछताछ करनी है।  वहीं उसके अन्य आरोपियों और संगठनों के साथ रहे कनेक्शन का भी पता लगाना है। इस मामले में अनुसंधान जारी है और इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर दिया जाए।  इस पर जज ने आरोपी मुस्लिम मोहम्मद को 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों तक बीजेपी नहीं करेंगी संगठन में बदलाव, सतीश पूनिया बने रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष

01

बता दे कि आरोपी मुस्लिम मोहम्मद प्रतापगढ़ के ग्रामीण इलाकों में नमकीन और बिस्किट सप्लाई करने का काम करता है।  एनआईए की जांच में गौस मोहम्मद की कॉल डिटेल्स व बयानों में मुस्लिम मोहम्मद का नाम सामने आया था।  गौस मोहम्मद से उसकी बातचीत भी होती रही थी।  इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अतारी सहित अन्य आरोपी मोहसीन,आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला व मोहम्मद जावेद 29 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं। 

सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गुजरात माॅडल केवल एक छलावा

01

एनआईए अब पूछताछ कर कई संगठनों से मुस्लिम मोहम्मद के कनेक्शन की जांच कर रही है।  एनआईए की प्रारंभिक जांच पड़ताल में मुस्लिम मोहम्मद के कट्टरपंथी संगठन टीएलपी से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।  कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले भी मुस्लिम और गौस के बीच हुई बातचीत पर भी टीम अब कड़ियां जोड़ रही है।  टीम यह पता कर रही है कि क्या गौस द्वारा बनाए इस प्लान की जानकारी मुस्लिम को थी या नहीं।  यह भी सामने आया है कि मुस्लिम मोहम्मद कई कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हुआ था।  वह समुदाय विशेष द्वारा किए जाने वाले धार्मिक विरोध में बढ़-चढ़कर भाग लेता था।  मुस्लिम मोहम्मद उदयपुर के पीएफआई, दावत ए इस्लामी समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क में था।  सोशल मीडिया के जरिए भी वह कई ग्रुप्स में कट्टरपंथी कमेंट किया करता था।  गोस मोहम्मद की कॉल डिटेल सामने आने के बाद आरोपी की इस मामले की जांच की और गिरफ्तार किया है।