Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान के नाम एक और कीर्तिमान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान के नाम एक और कीर्तिमान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....

राजस्थान के नाम एक और कीर्तिमान, सोलर एनर्जी के क्षेत्र में कोल इंडिया के साथ आज होगा एमओयू साइन

राजस्थान के नाम आज एक और कीर्तिमान जुड़ने वाला है। राजस्थान सरकार और ऊर्जा विभाग की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड के साथ आज एक महत्वपूर्ण एम ओ यू करने जा रही है। अब तक पारंपरिक उर्जा निर्माण से जुड़ा उत्पादन निगम पहली बार सौर ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखेगा। राजस्थान में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में डेढ़ लाख करोड़  के नए निवेश पर राजस्थान की गहलोत सरकार काम कर रही है। अक्षय ऊर्जा की नीतियों, चल रहे प्रोजेक्टों और मेगा सोलर पार्क संभावनाओं पर काम जारी है। 


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शुरू की 2023 की चुनावी तैयारियां, हनुमान बेनिवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बाद रालोपा भी 2023 की चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्य समिति की बैठक नागौर जिला मुख्यालय पर की है। इस  बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर और आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, वही पार्टी की गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। 

आज से रेजिडेंट्स डाॅक्टर करेंगे संपूर्ण कार्य बहिष्कार, 85 फीसदी रेजिडेंट्स ने खत्म की हड़ताल

 सरकार के साथ समझौता वार्ता में सहमति बनने पर 85 प्रतिशत से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बुधवार को हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है। हालांकि रेसिडेंट्स का एक धड़ा अभी भी हड़ताल पर है। जिसने आज से सम्पूर्ण सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। इस धड़े के रेजिडेंट्स डाॅक्टर इमरजेंसी, आईसीयू, ट्रोमा सेंटर और लेबर रूम के कार्य बहिष्कार करेंगे।


सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीएनबी ब्रांच का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी के जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर और लिपिक को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 


नागौर के लाडनूं में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 50 से अधिक घायल और 12 लोगोें की हालत गंभीर

 नागौर जिले के लाड़नू में सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पलट गई है। यह हादसा नागौर-सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर निम्बी जोधा कस्बे के पास हुआ है। घटना में बस सवार करीब 50 यात्री घायल हो गए। इनमें से करीब 12 गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। यह बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी। 


गजेंद्र सिंह शेखावत पर सुभाष गर्ग ने साधा निशाना, कहा- बिगड़ा मानसिक संतुलन, ऐसे मंत्री को पार्टी से करें निष्कासित

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने शेखावत के पूर्वी राजस्थान के भाजपा सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनता के लिए दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लिए ऐसा बयान देता है। गर्ग ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि ऐसे मानसिक दिवालिया वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से ही नहीं, बल्कि पार्टी से ही निष्कासित करना चाहिए। 


नागौर में दुकानदार को मिली धमकी, मेड़ता में उदयपुर जैसा करने की दी चेतावनी

मेड़ता शहर में एक नमकीन की दुकान करने वाले 45 साल के व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उस दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति को उदयपुर जैसी घटना कारित करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस अफसर अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का पहला कमर्शियल टूर शुरू, नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन

शाही ट्रेन "पैलेस ऑन व्हील्स" दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही ट्रेनों में एक है। बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झड़ी दिखाकर शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' को कॉमर्शियल टूर को रवाना किया गया है। 


सिरोही में दो कारों से 5.94 करोड़ कैश बरामद, चार हिरासत में

सिरोही पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान दो कारों से पांच करोड़ 94 लाख कैश बरामद किया है।  पुलिस ने गाड़ियों से चार लोगों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। 


जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अंदेशा, नाले में 15 सुअर मृत मिले

जयपुर में 15 सुअर मृत पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अंदेशा भी जताया जा रहा है।  हालांकि ये भी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।