Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर के लाडनूं में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 50 से अधिक घायल और 12 लोगोें की हालत गंभीर

 
Rajasthan Breaking News:  नागौर के लाडनूं में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 50 से अधिक घायल और 12 लोगोें की हालत गंभीर

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आई है। नागौर जिले के लाड़नू में सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पलट गई है। यह हादसा नागौर-सालासर नेशनल हाईवे संख्या 58 पर निम्बी जोधा कस्बे के पास हुआ है। घटना में बस सवार करीब 50 यात्री घायल हो गए। इनमें से करीब 12 गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। यह बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी। 

Rajasthan BJP में CM पद के दावेदार कर रहे अपना शक्ति प्रदर्शन, यहां समझिये Amit Shah का गेमप्लान

01

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडक्टर ने शराब पी थी और इसके बाद बिना बस रोके ड्राइवर बदल रहे थे। इसके कारण स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस का पिछला हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया। इस दौरान बस तीन बार पलटी। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। यात्रियों के अनुसार बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Ghelot गुट के गद्दारी वाले बयान के जवाब में हाड़ौती की जनता ने Sachin Pilot को थमाई कमान, लगे राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट के नारे

01

वही दूसरी तरफ झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र के सेमला गांव के पास एक सवारी बस बेकाबू होक खाई में उतर गई। इसके कारण बस में सवार करीब 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुनेल बस स्टैंड से बस मंदसौर के लिए रवाना हुई थी। सेमला गांव के पास बस बेकाबू होकर एक खाई में उतर गई और पेड़ों से टकराती हुई रुक गई। बस के खाई में उतरने से बस में सवार 6 यात्रियों को मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों घटनास्थल पर एकत्रित हुए और बस में सवार लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सुनेल चिकित्सालय पहुंचाया गया है।