Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर में दुकानदार को मिली धमकी, मेड़ता में उदयपुर जैसा करने की दी चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News: नागौर में दुकानदार को मिली धमकी, मेड़ता में उदयपुर जैसा करने की दी चेतावनी

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मेड़ता शहर में एक नमकीन की दुकान करने वाले 45 साल के व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में उस दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति को उदयपुर जैसी घटना कारित करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस अफसर अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

बूंदी में ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच को एसीबी ने किया ट्रैप, पट्टा बनाने के लिए 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

मेड़ता पुलिस थाने में मेड़ता सिटी निवासी एक 45 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं मेड़ता शहर में ही नमकीन की दुकान करता हूं। 8 अक्टूबर को सुबह दुकान खोलने पर मुझे एक पत्र मिला, जिसमें मुझे व एक अन्य व्यक्ति को उदयपुर जैसी घटना कारित करने की धमकी दी हुई थी। पत्र में लिखा हुआ था कि उदयपुर में हुआ वैसा मेड़ता में करना पड़ेगा।

सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीएनबी ब्रांच का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

पीड़ित ने बताया कि यह धमकी भरा पत्र मुझे मेरी दुकान में मिला है। पीड़ित ने धमकी भरा पत्र भी पुलिस को सौंपा है और इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि 8 अक्टूबर को मुझे यह धमकी भरा पत्र मिला था। मेरी माताजी बीमार है। ऐसे में उनका इलाज कराने में व्यस्त होने की वजह से आज पुलिस थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।