Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीएनबी ब्रांच का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीएनबी ब्रांच का मैनेजर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी के जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर और लिपिक को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

नागौर के लाडनूं में सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 50 से अधिक घायल और 12 लोगोें की हालत गंभीर

01

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि पंजाब नेशनल बैंक की हरदास का बास शाखा के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह मीणा और लिपिक मयंक गौड़ की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया गया और सत्यापन के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर ब्रांच मैनेजर व लिपिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए कीमत का अवैध सोना पकड़ा

01

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी के मुद्रा लोन खातों को बंद करने के बाद एनओसी जारी करने की एवज में ब्रांच मैनेजर और लिपिक की ओर से प्रति खाता 10 हजार रुपए के हिसाब से 20 हजार की रिश्वत मांगी गई। इसके बाद समझौता 5 हजार रुपए में तय हुआ, जिसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ब्रांच मैनेजर और लिपिक को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।  एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।