Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के नाम से ठगी की कोशिश, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के नाम से ठगी की कोशिश, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत, जानिए एक नजर में......

जयपुर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के नाम से ठगी की कोशिश, सुरूक्षा एजेंसिया नंबरों की जांच में जुटी

प्रदेश एक बार फिर साइबर ठगों का हमला देखने को मिला है। राजस्थान पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी और जयपुर एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन का वॉट्सऐप पर फोटो लगाकर पैसे मांगे जा रहे हैं। इस की जानकारी जब एडीजी दिनेश एमएन को मिली तो उन्होंने एसओजी और जयपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल को जानकारी दी है।


पीसीसी में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस पार्षदों का हंगामा, शाहपुरा पालिका के ईओ को हटाने की मांग पर अड़े पार्षद

जयपुर स्थित पीसीसी में कार्यालय में आज मंत्री शांति धारीवाल और शकुंतला रावत की जन सुनवाई के दौरान भीलवाड़ा के शाहपुरा नगर पालिका से आए कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है। कांग्रेस पार्षदों की मंत्री धारीवाल के साथण्साथ कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से भी जमकर बहस हुई जिसके बाद मंत्री शकुंतला रावत ने कांग्रेस पार्षदों को समझाण्बुझाकर शांत किया और उनकी बात सुनी।

करौली में तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचला, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत और दो का अस्पताल में इलाज जारी

करौली के हिंडौनण्बयाना मार्ग पर एक बीएड कॉलेज के पास ट्रक की टक्कर में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। तीनों युवक सूरौठ स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत हैं। जो कि स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से हिंडौन छोलाण्भटूरे खाने आए थे। छोला भटूरा खाने के बाद बयाना मोड़ स्थित एक दुकान से मिठाई लेकर वापस जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया।


प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जालोर और जोधपुर में बने बाढ़ के हालात

राजस्थान में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में बारिश जारी रही है। जालोर में इस दौरान सबसे ज्यादा 224.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा फलोदी 72.2 एमएम, जोधपुर 64.3 एमएम, जवाई बांध 63 एमएम, सिरोही 28 एमएम, अलवर 27.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर और जालोर में जनजीवन बारिश के चलते पूरी तरह प्रभावित होता नजर आया है। यहां पर लगात्तार हो रहीं भारी बारिश के चलते बरसाती नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते यहां पर बाढ़ के हालात बनते नजर आएं है।


जोधपुर में नहर में डूबे 4 बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, मृतकों के आश्रितों को 5.5 लाख रूपए देने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कल अवैध खनन का शिकार 4 मासूम हो गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से खनन के लिए गड्ढा खोदा गया था। जिसके चलते इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया और इसमें डूबकर 4 बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि जोधपुर के इस घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को 5.5 लाख रूपए देने की घोषणा की है।

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 करोड़ की फिरोती मांगने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस को फिरोती की रकम मांगन वाले बदमाशों का पकड़ने में सफलता मिली है। जयपुर की शिप्रापथ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए व्यवसाई को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी शार्प शूटर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

उधार का घी पी रहा है राजस्थान, हर शख्स पर 71 हजार रूपए का कर्जा....सियासी फायदे में बंट रही है रेवड़ी

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में राजस्थान सरकार के आर्थिक प्रबंधन की पोल खुल कर रह गई है। रिपोर्ट में पंजाब, कर्नाटक, केरल, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों का जिक्र है। जो कर्ज के बोझ तले दबे हैं, बता दें कि राज्य के प्रत्येक नागरिक पर साल 2019 में 38,782 का कर्ज था जो आज करीब 71 हजार रुपए का कर्ज हो चुका है क्योंकि इसमे 82 हज़ार करोड़ रुपये का गारंटेड लोन भी शामिल है।

सीकर के शख्स ने 10 हजार की खातिर छुपाया 52 लाख का सोनाए कस्टम विभाग ने पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग की एक बार फिर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यात्री दुबई से फ्लाइट के अंदर सीट के नीचे सोना छुपाकर लाया था।चेकिंग के दौरान सोने का बिस्किट बरामद हुआ। कस्टम विभाग की टीम ने यात्री को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद सोने की कीमत करीब 52.10 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम इसकी जांच में जुटी है कि इस सोने को कहां पर सप्लाई करना था।


 नाहरगढ़ के हथुनी महादेव कुंड में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू टीम ने दो घंटे बाद निकाला शव

राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में नाहरगढ़ वन क्षेत्र स्थित हथुनी महादेव कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने भाई के साथ आज कुंड में नहाने के लिए गया था। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गया। छोटे भाई ने युवक को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा।  सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी गई। इस पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तकरीबन आधे घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुंड से युवक का शव बाहर निकाला। शव को जंगल के बाहर खड़ी एंबुलेंस तक ले जाने में सिविल डिफेंस टीम को 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी है।

कांगो में हुई हिंसक घटना में बाड़मेर के सांवलाराम बिश्नोई का निधन, घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों की  हिंसक प्रदर्शन के दौरान गंभीर चोटें आईं। जिससे दोनों जवानों का निधन हो गया। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी ट्वीट कर दुःख जताया है। इस घटना में शांति सेना में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के बांड गांव निवासी सांवलाराम बिश्नोई सहित दो जवानों की जान चली गई। जवान सांवलाराम बिश्नोई की मौत की खबर के बाद गांव सहित पूरे बाड़मेर में शोक की लहर फैल गई।