Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जालोर और जोधपुर में बने बाढ़ के हालात
जयपुर न्यूज डेस्क। रराजस्थान में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में बारिश जारी रही है। जालोर में इस दौरान सबसे ज्यादा 224.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा फलोदी 72.2 एमएम, जोधपुर 64.3 एमएम, जवाई बांध 63 एमएम, सिरोही 28 एमएम, अलवर 27.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर और जालोर में जनजीवन बारिश के चलते पूरी तरह प्रभावित होता नजर आया है। यहां पर लगात्तार हो रहीं भारी बारिश के चलते बरसाती नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते यहां पर बाढ़ के हालात बनते नजर आएं है।
A flood that has the power to move a car in India.
— PN News (@PN_News_EN) July 26, 2022
Someone tried to stop the car with his foot :)#Rajasthan, #India 🇮🇳 #monsoon #HeavyRain pic.twitter.com/7i7WIX3vZP
बता दें कि राजस्थान में मानसून की बारिश जमकर बरस रही है। बीते 3 दिनों से करीब आधा दर्जन जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में जालोर में सबसे ज्यादा 224.5 एमएम बारिश दर्ज होने से जालोर में बाढ़ के हालात बन चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा, जोधपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में भी भारी बारिश के चलते अब हालात बिगड़ने लगे हैं। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक करीब 38 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है और अभी भी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश हुई है। लेकिन कई जिलों में लगात्तार हो रहीं बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होता नजर आया है। अब तक राजस्थान में 317 एमएम से ज्यादा बारिश की दर्ज हो चुकी है, तो वहीं मानसून सीजन में अब तक बारिश का औसत 229 एमएम रहा है।
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 करोड़ की की फिरोती मांगने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज भी प्रदेश में कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर,नागौर और पाली में मौसम विभाग ने तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर बारिश से अब तापमान में लगात्तार गिरावट देखने को मिली है।इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।