Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में नहर में डूबे 4 बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में नहर में डूबे 4 बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत जताई संवेदना, मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर जिले में खनन के विरोध में एक संत विजय दास ने आत्मदाह कर लिया। संत की मौत का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कल अवैध खनन का शिकार 4 मासूम हो गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जेसीबी मशीन से खनन के लिए गड्ढा खोदा गया था। जिसके चलते इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया और इसमें डूबकर 4 बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि जोधपुर के इस घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा की है।

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 करोड़ की की फिरोती मांगने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

01


जोधपुर की इस घटना को लेकर सीएम गहलोत ने ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट  कर अपनी संवेदना जाहिर की है। इसमें सीएम गहलोत ने लिखा है. जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है, मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति और परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी। मैं अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश। आकाशीय बिजली और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें।

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जालोर और जोधपुर में बने बाढ़ के हालात

01

बता दें कि जोधपुर जिले के बावड़ी कस्बे के गोविन्दपुरा गांव की गवारियों की ढाणी में मिट्‌टी के अवैध खनन के कारण गहरे गड्‌ढे बने हैं। पिछले दो दिन से हो रहीं तेज बारिश के कारण इन गड्‌ढों में पानी भर गया। कल दोपहर में पास की बस्ती के 5 बच्चे यहां नहाने चले गए थे। पानी में उतरते ही पांचों डूबने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। पास ही काम कर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों की पुकार सुनी तो फौरन बच्चों की ओर दौड़ा। तब तक कुछ और लोग वहां पहुंच गए और पानी में छलांग लगा कर एक व्यक्ति ने पानी में डूब रही 11 वर्षीय बच्ची को तो बचा लिया लेकिन उसके साथ पानी में उतरे अन्य 4 बच्चे डूब गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।