Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचला, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत और दो का अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News: करौली में तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचला, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत और दो का अस्पताल में इलाज जारी

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में बता दें कि करौली में दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। करौली के हिंडौन.बयाना मार्ग पर एक बीएड कॉलेज के पास ट्रक की टक्कर में बाइक सवार एक जने की मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। तीनों युवक सूरौठ स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत हैं। जो कि स्कूल की छुट्टी होने पर बाइक से हिंडौन छोला.भटूरे खाने आए थे। छोला भटूरा खाने के बाद बयाना मोड़ स्थित एक दुकान से मिठाई लेकर वापस जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो का इस वक्त गंभीरावस्था में इलाज जारी है।

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जालोर और जोधपुर में बने बाढ़ के हालात

01

हिंडौन थाना एएसआई अतर सिंह व हेडकांस्टेबल कमल चंद ने बताया कि सौमली निवासी विनीत, जटवाड़ा निवासी मनीष सैन तथा मथुरा निवासी हाल सूरौठ निवासी दिशू कुमार तीनों सूरौठ के निजी स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत है। छुट्टी होने के बाद एक बाइक से हिंडौन नाश्ता व मिठाई लेने के लिए आए थे। हिंडौन में छोला भटूरे खाने के बाद बयाना मोड़ स्थित एक मिष्ठान की दुकान से मिठाई लेकर तीनों अपने घरों के लिए रवाना हो गए। बयाना मार्ग पर एक बीएड कॉलेज के पास सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए तीनों को टक्कर मार दी और फरार हो गया।

जोधपुर में नहर में डूबे 4 बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत जताई संवेदना, मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

01

राहगीरों ने इस घटन की जानकारी ुपलिस को दी और तीनों को घायलावस्था में हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान विनीत ने दम तोड़ दिया, जबकि दो जनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ट्रक और चालक की तलाश में जुटी हुई है।