Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: सीएम गहलोत आज फिर उदयपुर दौरे पर पहुंचे, सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन का किया शिलान्यास

 
Rajasthan Big News: सीएम गहलोत का आज फिर उदयपुर दौरे पर पहुंचे, सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन का किया शिलान्यास

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत आज एक बार उदयपुर दौरे पर पहुंचे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम करीब 6 बजे उदयपुर पहुंचे। यहां पहुंचने के कुछ ही देर बार वे फतहसागर झील किनारे सैर करने निकल गए। यहां मुम्बईया बाजार में उन्होंने चाय-नाश्ता किया। उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत आदि नेता साथ थे। रविवार को छुट्टी का दिन होने से फतहसागर झील किनारे बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ थी। ऐसे में मुख्यमंत्री से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचाने वालों की होड़ मची थी।

डीओआईटी में ब्लैक मनी के मामले में गिरफ्तार डायरेक्टर वेदप्रकाश निलंबित, एसीबी कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड़ पर भेजा

01


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर में 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सुबह 9ः30 बजे हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागरजी के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन में जाएंगे। आज सीएम गहलोत सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम को संबोधित किया है। इसके बाद सीएम गहलोत हिरण मगरी सेक्टर-4 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण शिविर का उद्घाटन किया है। साथ ही मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह में भाग लिया।

अजमेर में कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, हादसें में 6 साल की मासूम सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत

01


मुख्यमंत्री दोपहर बजे गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में भी भाग लेने पहुंंचेंगे। कलेक्टर मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 7ः15 बजे टीआरआई एवं भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय जनजाति कला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। मुख्यमंत्री अगले दिन 23 मई की सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर रवाना होंगे। वे वहां सुबह 10 बजे पहुंचकर सीमलवाड़ा में जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे। वहीं सुबह 11 बजे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे।