Rajasthan Accident News: अजमेर में कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, हादसें में 6 साल की मासूम सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अजमेर के श्रीनगर के पास रविवार देर रात 11 लोगों से भरी कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। कार में सवार लोग जयपुर में अपने भाई से मिल कर लौट रहे थे। मृतक व घायल गांव टाटोटी के रहने वाले हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48पर बावड़ी गांव के पास हुआ जहां जयपुर से आ रही इको कार और ट्रक की भिड़ंत हुई है। हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही ड्राइवर और एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अजमेर के जवाहर लाल नेहरू असपताल रेफर किया जहां एक बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत मेवाड़ साधने में लगे, 14 दिन में आज से मेवाड़ में तीसरा दौरा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार घायल युवती ने बताया कि पूरा परिवार जयपुर से टाटोटी जा रहा था। सभी नींद में थे। सिर्फ एक व्यक्ति कार में जाग रहा था। उसने बताया कि आगे वाला ट्रक ओवरस्पीड में था। अचानक से उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद हमारी गाड़ी उससे भिड़ गई।श्रीनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया- रात 11 बजे के करीब गांव बड़ा बावड़ी के नजदीक इको कार का एक्सीडेंट हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली गई। एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है। आठ लोगों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। मृतकों के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतकों में कार का ड्राइवर भागचंद और नाना ज्ञानचंद और उसकी 6 साल दोहिती हरदिया शामिल हैं। वहीं, 6 साल की आरोही जेएलएन हॉस्पिटल में एडमिट है। उसकी हालत गंभीर है। तीन बहनें और उनका पूरा परिवार छुट्टियों में 20 मई को छोटे भाई इंजीनियर अविनाश से मिलने के लिए जयपुर गया था। साथ में माता-पिता भी थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और हादसे में मारे गए तीन लोगो के शव मॉर्चरी में रख पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।