Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में एसीबी की स्पेशल यूनिट की ट्रैप कार्रवाई, गुजरात पुलिस के दोे हेड काॅन्स्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में एसीबी की स्पेशल यूनिट की ट्रैप कार्रवाई, गुजरात पुलिस के दोे हेड काॅन्स्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर में एसीबी स्पेशल यूनिट की ट्रैप कार्रवाई देखने को मिली है। उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर में गुजरात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रविवार शाम को गोवर्धन विलास क्षेत्र में दोनों को शबरी पार्लर के पास गाड़ी को रोककर एसीबी ने दबोच लिया। इस दौरान एक हेड कांस्टेबल भाग गया लेकिन थोड़ी दूरी पर उसको भी टीम ने पकड़ लिया। दोनों आरोपी शहर के एक शराब कारोबारी को एक प्रकरण में नाम हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। 

वासुदेव देवनानी ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार अल्पमत में, सीएम को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा

01


 उदयपुर एसीबी एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत की थी कि थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात में दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी एवं भरत भाई पटेल दो लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहे है और नहीं देने पर लगातार शिकायतकर्ता को दोनों परेशान कर रहे थे। जिसका डीआईजी आरपी गोयल के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया और शिकायत के सही पाए जाने पर ट्रैप करवाई की गई। 

स्कूल वाॅशरूम में पत्थर टूट जाने पर छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से मारा, परिजनों ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

01

एसीबी  पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए महेश भाई चौधरी एवं भरत भाई पटेल निवासी वासना चौधरी, तहसील दहेगाम, जिला गांधीनगर हेड कांस्टेबल पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।