Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: स्कूल वाॅशरूम में पत्थर टूट जाने पर छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से मारा, परिजनों ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

 
Rajasthan Breaking News: स्कूल वाॅशरूम में पत्थर टूट जाने पर छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से मारा, परिजनों ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

झुंझुनूं न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि झुंझुनूं में शिक्षक के द्वारा छात्रा को बेरहमी से  पिटने को मामला सामने आया है। झुंझुनू के एसएस मोदी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र से टीचर ने मारपीट की है। छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान है। इस सम्बन्ध में कोतवाली थाने में टीचर के खिलाफ मामला परिजनों ने दर्ज करवाया गया है। इस सम्बन्ध में छात्र की मां ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में एसएस मोदी स्कूल के फिजिक्स के टीचर दीपक कुमार के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

चूरू में नशे में धूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 10 से अधिक बच्चे हुए गंभीर घायल

01

मिली  जानकारी के अनुसार गणेश मंदिर के पास स्थित महेश सैनी का पुत्र युग शहर की एसएस मोदी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। स्कूल के टीचर दीपक कुमार ने बच्चे से मारपीट की है। युग ने बताया कि स्कूल के टॉयलेट की शीट को किसी ने तोड़ दिया था। इसमें उसका कोई भी लेना देना नहीं था। टीचर दीपक ने उसको बुलाया और बिना सुने हुए ही मारपीट करने लगा। बच्चे ने बताया कि टीचर दीपक कुमार पटक पटक बड़ी बेरहमी से मारपीट की है। पीड़ित छात्र ने बताया कि उसका कोई दोष नहीं था। वह उन बच्चों में शामिल भी नहीं था, जिन्होंने स्कूल में टॉयलेट की सीट तोड़ी थी। 

वासुदेव देवनानी ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार अल्पमत में, सीएम को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा

01

वहीं, पीडि़त छात्र युग ने बताया कि टीचर दीपक कुमार उससे रंजिश रखते हैं। दीपक कुमार फिजिक्स के टीचर है। उनका फिजिक्स का कोर्स पूरा नहीं हुआ था। इस सम्बन्ध में पीडि़त छात्र युग ने वाइस प्रिंसिपल से इसकी शिकायत कर दी थी। इसके बाद से ही वह उससे रंजिश रखने लगा था। इसलिए ही बिना किसी कारण के टीचर ने मारपीट की है। पीडि़त छात्र की मां अंजू सैनी की रिपोर्ट पर दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।