Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: वासुदेव देवनानी ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार अल्पमत में, सीएम को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा

 
Rajasthan Politics: वासुदेव देवनानी ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार अल्पमत में, सीएम को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता लगात्तार दौरे कर जनसंपर्क करने में लग गए है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की और बाड़मेर जिले के भाजपा संगठन के बारे में फीडबैक लिया है। साथ ही, पार्टी द्वारा चलाई जा रही संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली है। 

भीलवाड़ा में बदमाशों के हौसले बुलंद, वाॅक पर निकली युवती से छीनी सोने की चेन

01

संगठन की फीडबैक बैठक के बाद वासुदेव देवनानी ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में चल रही है और कांग्रेस के 92 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को व्यक्तिगत मिलकर इस्तीफा दे दिया है और अब गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगी ताकि मध्यवर्ती चुनाव हो सकें। 

चूरू में नशे में धूत स्कूल वैन के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर, 10 से अधिक बच्चे हुए गंभीर घायल

01

भारतीय जनता पार्टी इस समय अपने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुटी हुई है और इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष सहित उनके संगठन का ढांचा तक नहीं है और विधानसभा चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। इस दौरान भाजपा के पुराने नेताओं के घर वापसी को लेकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा में 2 सदस्य कमेटी बनाई है, जिसमें मैं और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल को सदस्य नियुक्त किया है, जिसमें भाजपा ज्वाइन करवाने को लेकर तीन श्रेणियां बनाई गई है। इसमें एक नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है, दूसरे भाजपा नेता जो पार्टी छोड़कर अन्य दलों में गए हैं, उनके घर वापसी. साथ ही, तीसरी श्रेणी अन्य दलों के लोग जो भाजपा में आना चाह रहे हैं उनकी रखी गई है और जैसे ही आवेदन आएंगे, हम लोग समीक्षा कर संगठन को फीडबैक देंगे और उसी के आधार पर उन नेताओं की भाजपा में जॉइनिंग होगी।