Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर की पिकअप दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर की पिकअप दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है।उदयपुर जिले के नाई थानाक्षेत्र के नांदेश्वर तालाब के निकट एक ओवरलोड पिक-अप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की कल देर रात मौके पर ही मौत हो गई तथा 17 से ज्यादा घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां पर आज इलाज के दौरान 2 लोगों की और मौत हो गई है। ऐसे में इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए है।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज जयपुर दौरा, मिशन 2023 में बीजेपी की जीत का देंगे मंत्र

01

उदयपुर में पिकअप दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाहीं सामने आई है। इस घटना को लेकर बताया गया है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे पिकअप खाई में गिर गई और यह दर्दनाक हादसा सामने आया। मृतक व घायल एक ही गांव के रिश्तेदार बताए जा रहे है जो कालीवास में सगाई दस्तूर कार्यक्रम कर वापस खरपीणा गांव लौट रहे थे। हादसे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सहित आला अधिकारी व ग्रामीण घटनास्थल तथा अस्पताल पहुंच गए है। उन्होने मृतकों के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि प्रशासन ने की है।

सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी पहुंच कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपर्ति की पुष्पांजलि

02


उदयपुर की इस घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है। सीएम अशोक गहलोत आज सुबह 10.30 बजे ट्वीट कर लिखा है कि उदयपुर में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। वहीं, अभी इस दुर्घटना में घायल 15 लोगों का इलाज चल रहा है। जिनमें कई लोगों की हालात अभी भी गंभीर है।