Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी पहुंच कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपर्ति की पुष्पांजलि

 
Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत ने पीसीसी पहुंच कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अपर्ति की पुष्पांजलि

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको दे कि आज देशभर में डॉ. भीमराव अंबेडर की जयंती मनाई जा रहीं है। जिसके चलते आज प्रदेशभर में कई प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते आज सीएम अशोक गहलोत ने अंबेडकर सर्किल पर पहुंच कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और माला पहनाई है। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत पीसीसी कार्यालय पहुंच कर डॉ. भीमराव अंबेडर और मथुरादा माथुर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अपर्ति की है। उन्होने लोगों से भीमराव अंबेडर के बताए मार्ग पर चलने की अपील की है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को डॉ. भीमराव अंबेड़कर जयंती की दी बधाई और शुभकामनाएं

01

आपको बता दें कि आज विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के निर्माता की जयंती देशभर में मनाई जा रहीं है। सीएम अशोक गहलोत ने डॉ.भीमराव अंबेडर की जयंती पर प्रदेशवासियों का शुभकामनाएं दी है। साथ ही पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर करौली के मुद्दे को लेकर बताया है कि बीजेपी के लोग राज्य में आग लगाने की कोशिश की है। करौली की घटना के चलते प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे ना भड़के इस लिए राज्य में धारा 144 लगाई गई है। जिससे की राज्य में रामनवमी पर किसी प्रकार के दंगे नहीं हुए है, लेकिन अन्य राज्यों दंगे हुए है। जो लोग करौली में न्याय की मांग कर रहें है। वे लोग निर्दोष लोगों क घरों पर बुलडोजर चलवा रहें है और करौली में न्याय की मांग कर रहें है। ऐसे लोग कानून की धज्जिया उड़ा रहें है।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज जयपुर दौरा, मिशन 2023 में बीजेपी की जीत का देंगे मंत्र

02

सीएम गहलोत ने कहा है कि ऐसे लोग संविधान को नहीं मानते है और आज डॉ. अंबेडकर की जयंती मना रहें है। सीएम गहलोत ने ईआरसीपी की योजना को लेकर बताया है कि पीएम मोदी ने ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय योजना घोषित करने का वादा किया है और राजस्थान के 25 सांसद इस मामले पर कोई बात नहीं करते है। वहीं, केंद्र में जल शक्ति मंत्री भी राजस्थान का सांसद ही बना हुआ है। लेकिन वह भी राजस्थान के बारें में नहीं सोचता है। ऐसे में यह प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों को जनता अपना जवाब अवश्य देंगी।