Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज जयपुर दौरा, मिशन 2023 में बीजेपी की जीत का देंगे मंत्र

 
Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का आज जयपुर दौरा, मिशन 2023 में बीजेपी की जीत का देंगे मंत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में आज मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक मजबूती दृष्टि से चिंतन और मनन का दौर चलेगा। आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दोपह 2 बजे जयपुर पहुंचने वाले है और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 3 बजे से देर रात तक विभिन्न बैठक लेंगे। भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष की इस पाठशाला में मोर्चा प्रकोष्ठ और विभाग से लेकर पार्टी के हर विंग के प्रमुख नेता शामिल होंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान संतोष राजस्थान संघ से जुड़े प्रमुख विचारकों से भी मुलाकात करेंगे।

स्कूल फीस नहीं भरने से नाराज टीचर ने मासूम बच्ची को बुरी तरह पीटा, 10 साल की मासूम के हाथ में दो फ्रैक्चर

01

बीजेपी संगठन महामंत्री का स्वागत बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के द्वारा एयरपोर्ट पर किया जायेंगा। जिसके बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों का दौर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि हवाई मार्ग से बीएल संतोष दोपहर 2:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे होने वाली राजस्थान भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग के संयोजकों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों व महामंत्रियों की बैठक ली जाएगी। शाम 6:30 बजे से भाजपा आईटी सोशल मीडिया मीडिया के संयोजकों और सह संयोजकों के साथ ही प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की बैठक लेकर बीएल संतोष उन्हें संगठनात्मक मजबूती का मंत्र देंगे। इन तमाम बैठकों में बीएल संतोष के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को डॉ. भीमराव अंबेड़कर जयंती की दी बधाई और शुभकामनाएं

01

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का आज का जयपुर दौरा संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं में चल रही खींचतान और गुटबाजी को थामने के लिहाज से भी बीएल संतोष का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अपने इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार सुबह वह भारती भवन या सेवा सदन पहुंचकर राजस्थान के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक व पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वे राजस्थान भाजपा व अन्य हालातों का फीडबैक भी लेने का काम करेंगे। कल शुक्रवार सुबह जयपुर से उनकी वापसी का कार्यक्रम है।