Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, ड्राइवर की लापरवाही से गई 5 लोगों की जान 13 लोग हुए घायल

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, ड्राइवर की लापरवाही से गई 5 लोगों की जान, 13 लोग हुए घायल

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। जहां उदयपुर में एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। उदयपुर के नांदेशमा के पास तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है और 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है। कई लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है तो कई लोगों के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि लोग कालीवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो कर घर लौट रहे थे। सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया आधुनिक मुस्लिम लीग

01

जानकारी के अनुसार इस हादसे में ड्राइवर की बड़ी लापरवाहीं सामने आई है। यह पिकअप जालौर से उदयपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर अपना कंट्रोल नहीं रख पाया और नांदेशमा के पास गाड़ी करीब 20 से 25 फिट खाई में गिर गई। घायलों का यह भी कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। पिकअप के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।

पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का बदला समय, कक्षा 8 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होंगी

02

उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में लगी हुई है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर विधायक फूलसिंह मीणा, कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार और कई अधिकारी भी एमबी हॉस्पिटल पहुंचे हैं और घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली जा रही है। वहीं, मृतको शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां आज परिजनों की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम किया जायेंगा।