Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का बदला समय, कक्षा 8 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होंगी

 
Rajasthan Breaking News: पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं का बदला समय, कक्षा 8 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होंगी

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में अब जल्द ही 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाने वाला है। राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। आठवीं बोर्ड परीक्षा 16 अप्रैल से और पांचवी बोर्ड की परीक्षा 19 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड ने 5 वीं बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक किया है और 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया है।

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, ट्वीट कर बताया जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार वहां रामनवमी पर हुए दंगे

01

आठवीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा में मूक बधिर स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार प्रदेशभर से 12.64 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वही पांचवीं बोर्ड में करीब 15 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत है। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर जारी किए गए हैं। साथ ही कोरोना के कारण इस वर्ष 30 फीसदी पाठ्यक्रम में कमी की गई है। मॉडल पेपर उसी आधार पर तैयार किए गए हैं। इसमें कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को पेपर पैर्टन समझने में परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं आए।

करौली घटनाक्रम पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, राजस्थान में बताया जंगलराज

01

प्राथमिक शिक्षा अधिकगम स्तर मूल्यांकन कक्षा पांचवी की परीक्षा 19 अप्रेल से शुरू होकर 27 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी। इस बार कक्षा पांचवीं की परीक्षा ए से डी स्तर पर विद्यार्थियों की ग्रैडिंग दी जाएगी। जबकि प्रांरभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा आठवीं की परीक्षा 16 अप्रेल से शुरू होकर 27 अप्रेल को समाप्त हो जाएगी। प्रवेश पत्र शाला दर्पण व प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर अपलोढ़ किया जा सकता है।