Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर के झाड़ोल में शिक्षक ने लगाया करवा चौथ को लेकर भड़काऊ स्टेट्स, ग्रामीण ने की शिक्षक को निलंबित की मांग

 
Rajasthan Breaking News:  उदयपुर के झाड़ोल में शिक्षक ने लगाया करवा चौथ को लेकर भड़काऊ स्टेट्स, ग्रामीण ने की शिक्षक को निलंबित की मांग

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर के झाड़ोल में शिक्षक ने करवा चौथ को लेकर भड़काऊ स्टेट्स लगाने का मामला सामने आया है। करवा चौथ के भड़काऊ स्टेट्स से ग्रामीण नाराज हो गए। आक्रोशित लोग उपखंड कार्यालय पहुंच गए और टीचर को गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ निलंबित करने की मांग की है। 

कोटा में बारिश से फसल खराब देख किसान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

01

शिक्षक ने करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं को अपशब्द कहे है।  शिक्षक ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया और करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाओ को गधी बताया। उसने लिखा कि यह व्रत करने वाली महिलाएं बाद में गदहरी बनती है। यह पोस्ट दमाणा गांव के सरकारी स्कूल के टीचर केशूलाल प्रजापत ने किया है। इसे लेकर हिन्दू संगठनों ने केशूलाल के खिलाफ झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दी हैं। आक्रोशित ग्रामीण ने झाड़ोल थाने में गिरफ़्तारी को लेकर शिकायत दी औरतहसीलदार को ज्ञापन सौंप शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है। 

कोटा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर हिरासत में लिया

01

वही शिकायत के बाद पुलिस स्कूल पहुंची तो पता चला कि आरोपी टीचर स्कूल नहीं पहुंचा। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक मेडिकल लीव पर है। वे आज स्कूल नहीं आए है। पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच कर एसीबीईओ मोरध्वज व्यास को शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। झाड़ोल तहसीलदार हिम्मत सिंह राव को भी ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक केशुलाल एक विशेष धार्मिक संगठन से जुड़ा हुआ है। उसने एक पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए लिखा कि करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाएं गधी बनती है। आरोपी इससे पहले हिंदू त्यौहारों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करता है। स्टेट्स लगाकर लोगो की भावनाओं को आहत करता है। कई बार ग्रामीणों ने उसे समझाया, लेकिन शिक्षक अपनी आदतों से बाज नहीं आता हैं।