Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में बारिश से फसल खराब देख किसान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में बारिश से फसल खराब देख किसान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में सांगोद क्षेत्र के लटूरा गांव के एक किसान की खेत पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है की 40 वर्षीय किसान मृतक महेंद्र नागर ने मुनाफा कास्त से लगभग 50 बीघा खेत में फसल कर रखी थी और  कुछ दिन पहले हुई बारिश में किसानों की करीब 70 फीसदी सोयाबीन और धान की फसल खराब हुई थी। जिसके सदमे से उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। 

बाड़मेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, जेसीबी से दुकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग

01

मिली जानकारी के अनुसार बारिश रूकने के बाद मृतक किसान महेंद्र नागर खेत पर मजदूरों को लेकर पहुंचा था। लेकिन मजदूरों ने भी खेत में पानी भरा देख फसल को काटने से मना कर दिया। ऐसे में किसान की रात को सोते समय अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको लटूरा बारां ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन सांत्वना के लिए मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया क्षेत्र में पहले हुई बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद करके रख दिया। जिससे किसान सदमे में था। पिछले साल किसान की 12 बीघा से अधिक फसल पर बिजली के तार टूटकर गिर जाने से फसल नष्ट हो गई थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था। इस साल किसान ने जैसे-तैसे कर्जा लेकर मुनाफा से मृतक किसान ने फसल की बुआई करी, लेकिन बारिश ने किसान की उम्मीदों पर पानी पेर दिया और सदमे के कारण किसान की मौत हो गई। 

राजस्थान की सोलर एनर्जी के क्षेत्र में नई उड़ान, राजस्थान सरकार ने 1190 मेगावाट क्षमता के लिए कोल इंडिया लिमिटेड से किया एमओयू

01

पूर्व विधायक नागर ने किसान को उसकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही पूर्व विधायक ने जिला कलेक्टर से मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है, जिसके बाद मृतक किसान के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।