Rajasthan Breaking News: उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर आकाश कालबेलिया का अपहरण कर डांस करवाया, न्यूड कर बदन पर काटा केक
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर उदयपुर के एक होटल में हिस्ट्रीशीटर मोबिन कालबेलिया ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश कालबेलिया का अपहरण कर होटल में डांस करवाया और उसे नग्न कर केक भी काटा है। फिर आकाश को साड़ी पहनाकर नचाया। बताया जा रहा है कि आकाश का बोबीन ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद होटल में इस तरह की हरकतें की गई हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और दोनों हिस्ट्रीशीट की तलाश में जुट गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
बूंदी में सरपंच और पार्षद सहित 13 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, 1.97 लाख की नकदी और 14 मोबाइल जब्त
कल देर रात को वीडियो सामने आने के बाद गोवर्धन विलास और गोगुंदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कई होटल के फुटेज चेक किए गए है। गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। फिलहाल किसी मामले में वे वांटेड नहीं हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी है। दोनों बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उधर, बोबीन का ही एक दूसरा वीडियो सामने आया है। इसमें बीच सड़क पर तलवार लहरा रहा है। गाली-गलौज करते हुए दूसरे गुट के बदमाशों को मारने की धमकी दे रहा है। दोनों वीडियो रविवार की रात के बताए जा रहे हैं। बोबीन कालबेलिया ने पहले आकाश का अपहरण किया, फिर उसे होटल में ले गया। यहां न्यूड कर उसकी कमर पर केक रखकर काटा। बोबीन के गुर्गों ने इसका वीडियो बना लिया। गोगुंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में बदमाश उदयपुर-पिंडवाड़ा के गोगुन्दा हाईवे पर टोल नाके से पहले शराब के नशे में कुछ युवक तलवारें लहराते नजर आए।
प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत ने दिए अनुकंपा नियुक्ति के निर्देश, 30 दिन में नियुक्ति के आदेश
गोगुंदा थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि टोल नाके सहित कई जगहों पर सीसीटीवी चेक किए है। इस मामले को गंभीरता से लिया है। बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रहे है। पकड़कर पूछताछ करेंगे। गोवर्धन विलास थाने में बोबीन उर्फ मोबिन के खिलाफ कुल 20 केस दर्ज हैं। इनमें 5 मामले मारपीट के हैं। बाकी नकबजनी, लूट, चोरी के हैं। वहीं, आकाश के खिलाफ रात में चोरी, लूट की नीयत से मारपीट, नकबजनी, लूट के कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।