Rajasthan Breaking News: बूंदी में सरपंच और पार्षद सहित 13 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, 1.97 लाख की नकदी और 14 मोबाइल जब्त
बूंदी न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बूंदी जिले से सामने आ रहीं है। बूंदी की तालेड़ा थाना पुलिस ने जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में एक सरंपच और पार्षद समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सटोरियों के कब्जे से 1 लाख 97 हजार की नकदी और 14 मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जल्द हीं सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेंगा।
अलवर में बदमाशों ने एटीएम लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, 25 लाख 83 हजार से भरे ATM को लूटा
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान बडून्दा गांव के पास फार्म हाउस पर यह पूरी कार्रवाई की गई। जब पुलिस टीम यहां पहुंची तो मौके पर सरंपच, पार्षद समेत शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी भी सट्टा खेल रहे थे। पुलिस को देखकर सभी आरोपी मौके से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 1.97 लाख की नकदी और करीब 14 मोबाइल जब्त किए है। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई मेंं कार्रवाई में लगी हुई है। जल्द ही इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेंगा।
प्रदेश में चल रहा फागोत्सव का दौर, जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में लट्ठमार होली का किया आयोजन
पुलिस ने बताया कि मौके से आरोपी नरेन्द्र सैन निवासी नाहर का चौहटा बून्दी, संजय सोनी निवासी सदर बाजार बून्दी, भानू सोनी निवासी नाहर का चौहटा बूंदी, मुकेश ब्राम्हण निवासी ब्राम्हणों की हथाई बूंदी, लोकेश ब्राम्हण निवासी गेट नं 6 नैनवां रोड बूंदी, राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी बोरखेडा थाना के पीछे कोटा, शम्भू सिंह राजपूत निवासी अंथडा बूंदी, आशीष विजय महाजन निवासी देवपुरा बूंदी, विनोद ब्राम्हण निवासी ब्राम्हणों की हथाई बूंदी, हिमांशु दाधीच निवासी फतेहगढी कोटा, रणवीर सिंह निवासी अटवाल फार्म पुलिस लाइन कोटा, माणक चंद सोनी निवासी अग्रवालों के नौहरे के पास बून्दी, संजय साल निवासी ब्राम्हणों की हथाई बूंदी को गिरफ्तार किया है।