Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में देर रात हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉट सर्किट से लगी आग, करोड़ों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में देर रात हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉट सर्किट से लगी आग, करोड़ों रूपए का सामान जलकर हुआ खाक

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। जहां पर कल देर रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री में आग की लपटें नजर आने लगी। फैक्ट्री में लगी आग के कारण करोड़ों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया है। देर रात तक आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी थे।

अलवर में सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, दो दिन बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू

01

फायर ऑफिसर के अनुसार फैक्ट्री का ज्यादातर भाग ऊपर से कवर था. ऐसे में आग लगने के बाद तेज धुआं उठा तो वहां कार्यरत पांच श्रमिक धुंए से बेहोश हो गए। उन्हें बेहोशी की अवस्था में ही एम्स में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब ठीक है। सोमवार रात करीब 9 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री नोबेल आर्ट्स में जब आग लगी तो बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट के लिए तैयार सामान पैकिंग कर रखा हुआ था। इसके अलावा कंटेनर भी लगा हुआ था जिसमे लोड किया जाना था। 

प्रदेश में बढ़ती महंगाई की मार, आज सातवें दिन पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 72 पैसे हुआ मंहगा

02

एक्सपोर्ट के लिए जो समान खुले क्षेत्र में था उसे बचा लिया गया लेकिन फैक्ट्री के शेड में रखा बड़ी मात्रा में तैयार हैंडीक्राफ्ट आइटम और मशिनरी सहित कच्चा माल जल कर खाक हो गया. आग को काबू करने के लिए जोधपुर नगर निगम के अलग-अलग फायर स्टेशन से बड़ी संख्या में दमकल पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका है। इसके बाद सेना और एयरफोर्स की दमकल बुलाई गई है। देर रात तक आग को काबू करने का प्रयास जारी था इस दौरान पुलिस व प्रशासन का अमला भी मौके पर मौजूद रहा है। ऐहतियात के तौर पर आसपास के इलाके से लोगों को हटा लिया गया है।