Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, दो दिन बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, दो दिन बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इस वक्त अलवर जिले के सरिस्का वन क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। आग तेजी से फैल रही है। इससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जंगल में लगी आग नियंत्रण से बाहर होने के कारण जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग से सैन्य सहयोग, एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफार्म एवं हैलीकॉप्टर से प्रेशर से पानी की बौछार किए जाने के लिए सहयोग मांगा है।

दौसा गैगरेप मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस पर तथ्य छुपाएं जाने का लगाया आरोप

01

सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीणा ने बताया कि गत रविवार को बाघ परियोजना सरिस्का की अकबरपुर रेंज के बालेटा- पृथ्वीपुरा नाका के आसपास क्षेत्रों में सूखी घास एवं पौधों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए फायर लाइन बनाने के साथ अन्य प्रयास किए गए, लेकिन आग नियंत्रण से बाहर होने के कारण सोमवार रात तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका। इस क्षेत्र में आग लगने से वन एवं वनस्पति, घास, छोटी झाडिय़ां, बांस, सालर, धोक वृक्ष प्रजातियों के साथ वन्यजीवों के आवास को भी क्षति पहुंची है। वहीं आग वाला जंगल बाघिन एसटी-17 एवं उसके पिछले दिनों जन्में दो शावकों का विचरण क्षेत्र है।

भाजपा नेता के प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने का मामला, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया जवाब

02

वायु सेना के दो हैलीकॉप्टर आज सुबह करीब 9 बजे अलवर पहुंचेंगे और यहां से सरिस्का के लिए उड़ान भरेंगे। सरिस्का में आग बुझाने के लिए प्रशासन की ओर से अन्य उपाय भी किए गए हैं, लेकिन अभी तक आग के काबू नहीं हो पाने पर सेना की मदद ली गई है। आग लगने से उत्पन्न धुआं से आग से प्रभावित क्षेत्रों में मधुमिक्खयां अपने से छत्तों से उडक़र आसपास मंडरा रही हैं। इस कारण आग बुझाने में जुटे वनकर्मियों एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।