Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ती महंगाई की मार, आज सातवें दिन पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 72 पैसे हुआ मंहगा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में महंगाई की मार लगात्तार बढ़ती जा रहीं है। बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। आज सातवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार को पेट्रोल 88 पैसे जबकि डीजल 72 पैसे प्रति लीटर महंगा हु।. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल की कीमत 112.32 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है, जबकि डीजल की कीमत 95.61 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है।
भाजपा नेता के प्रियंका गांधी को राजस्थान बुलाने का मामला, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दिया जवाब
पिछले दिनों विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया था और इससे पहले बीते वर्ष दिवाली के मौके पर केंद्र की ओर से तेल की कीमतों में भी कटौती की गई थी। जिसके बाद राज्यों ने भी वैट कम करके आमजन को राहत दी थी। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते 7 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल पर 5 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि डीजल पर 4 रुपए और 74 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अलवर में सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, दो दिन बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू
राजस्थान में लगात्तार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की दरों पर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव के समय पेट्रोल और डीजल के भाव नहीं बढ़ने दिए। लेकिन हमने पहले ही कहा था कि इनकी कथनी और करनी में फर्क है। चुनाव परिणाम आने के बाद अब लगात्तार पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाएं जा रहें है। मंहगाई से आमजन परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।