Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।राजस्थान में बीते 24 घंटे में 402 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है और 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें जयपुर में 123 और भरतपुर में 66 नए पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 4244 हो गई है।
प्रदेश में देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता
राजस्थान में रविवार की देर रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बतायी जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बीकानेर के उत्तर-पश्चिम में 236 किमी दूरी पर दर्ज हुआ है। भूकंप उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, हाई प्रोफाइल पार्टी का किया भंड़ाफोड़
राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाई प्रोफाइल पार्टी का भंड़ाफोड़ किया है। राजधानी जयपुर में सायपुरा फार्म हाउस में अवैध रुप से आयोजित कैसीनो व डांस बार पर पुलिस ने देर रात 2 बजे छापा मार करवाई को अंजाम दिया है। यह हाई प्रोफाइल पार्टी जयपुर शहर से करीब 25 किमी दूर सायपुरा गांव में सायपुरा फार्म हाउस में चल रही थी।
छात्र संघ चुनाव 2022, ABVP ने किया पैनल का ऐलान, देखें उम्मीदवारों की लिस्ट
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार भी एबीवीपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है। एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद रविवार देर रात को पूरे पैनल की घोषणा की है। जिसमें एबीवीपी ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए है।
राजस्थान इंटेलिजेंस ने दिल्ली से पकड़ा पाक जासूस, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
राजस्थान इंटेलिजेंस ने दिल्ली से पाक जासूस को पकड़ा है। उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह 22 साल की उम्र में पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत आ गया था। उसके बाद यहां की नागरिकता लेकर जासूसी करने लगा। उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष ने माना, मटके से पानी पीने पर हुई जालोर की घटना
जयपुर आए राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष विजय सांपला ने रविवार को जालोर मामले में प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की है। हालांकि उन्होंने माना कि छात्र की पिटाई मटके से पानी पीने के कारण ही हुई है। उन्होंने राजस्थान में 24 और 25 अगस्त को रिव्यू करने की बात कही है।
दौसा में एसीबी की बड़ी करवाई, मंडावर में 60 हजार की घूस लेते इंजीनियर और लाइनमैन ट्रैप
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। दौसा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र शर्मा ने कार्रवाई करते हुए मंडावर के कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर में नशीली सुपारी खिलाकर युवती का अपहरण, बदमाशों ने किया युवती का गैंगरेप
राजधानी में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। शहर के तूंगा थाना इलाके में एक युवती को घर से अगवा कर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इसे लेकर 19 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाने में विकास, मनीष और कमलेश सहित चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है।
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव, ड्राइवर के बेटे और किसान की बेटी को चुनौती देगी मंत्री की बेटी
राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रत्याशियों की घोषणा होने के साथ ही छात्र संघ चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। एवीबीवी ने ड्राइवर के बेटे नरेंद्र यादव पर दांव लगाया है तो एनएसयूआई ने किसान की बेटी रितु बराला पर भरोसा जताया है। लेकिन दोनों ही उम्मीदवारों की राह आसान नहीं है। क्योंकि चुनावी राह में कई निर्दलियों ने भी ताल ठोक दी है। इसमें पहला नाम गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका का है।
जालोर पीड़ित परिवार को कांग्रेस ने सौंपा 20 लाख का चेक, हर संभव मदद का दिलवाया भरोसा
जालोर जिले के सुराणा गांव में दलित छात्र के मटकी से पानी पीने के चलते शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे छात्र की मौत हो गई थी। रविवार को पीसीसी की ओर से अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने मृतक के घर पहुंचकर उसके पिता देवाराम को 20 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा और हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया है।