Rajasthan Breaking News: मेवाड़ की धरती पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शिविर में हुई शामिल
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजस्थान की मेवाड़ की धरती पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है। उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिन का चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के देशभर के 400 बड़े नेता इसमें शामिल होंगे। चिंतन शिविर में पार्टी के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार होगा।
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi's opening address at the 'Nav Sankalp Chintan Shivir - 2022', Udaipur. https://t.co/Tyjg3bi7QY
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) May 13, 2022
सुबह राहुल गांधी ट्रेन के जरिए उदयपुर पहुंचे और उनके बाद प्रियंका गांधी और विशेष विमान से कुछ देर पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में शामिल हुई है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने उनकी आगवानी की है। साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा ने सोनिया गांधी को राजस्थान में इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उदयपुर पहुंच गई हैं। वे चिंतन शिविर में कांग्रेस नेताओं को संबोधित कर सकती हैं।
नंदन वंदन अभिनंदन सोनिया गांधी जी 🙏🏻 pic.twitter.com/ybhkuUMzP6
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) May 13, 2022
कांग्रेस नेता अजय माकन ने शिविर प्रेस वार्ता में बताया कि चिंतन शिविर में एक परिवार एक टिकट पर चर्चा की जा रही है। इस पर सभी एकमत हैं। उन्होंने कहा, अगर परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट लेना है, तो उसे पार्टी में 5 साल काम करना होगा। कांग्रेस के चिंतन शिविर में तीन दिनों में छह बड़े मुद्दों पर चिंतन मंथन होगा। इन मसलों के जरिए ही कांग्रेस देश में आने वाले दिनों में अपना रोडमैप तैयार करेगी। हालांकि 6 मुद्दे देश की राजनीतिक आर्थिक सामाजिक कृषि और युवाओं से जुड़े हुए मसले हैं जिनपर पार्टी अपना विजन देश के सामने रखेगी। इन्हीं मुद्दों के जरिए आज कांग्रेस देश की सियासत में आने वाले दिनों का रोडमैप तय करेगी।
