Rajasthan Breaking News: कांग्रेस के चिंतन शिविर में अजय माकन का बड़ा बयान— प्रदेश में जल्द एक परिवार, एक टिकट की व्यवस्था हो लागू
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का आज एक बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने चिंतन शिविर की प्रेस वार्ता में कहा कि आज से आरंभ हुए उसके चिंतन शिविर में चर्चा के लिए यह प्रस्ताव रखा गया है कि एक परिवार, एक टिकट की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम करे। पार्टी महासचिव अजय माकन ने यह भी बताया कि संगठन में स्थानीय समिति से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक, हर जगह 50 प्रतिशत स्थान 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का हाईवोल्टेज ड्रामा, गाड़ी से निकल कर लगाई सड़क पर दौड़
LIVE: Congress Party Briefing by Mallikarjun Kharge, Ajay Maken, and Gaurav Gogoi in Udaipur https://t.co/vACxiSTKvj
— INC TV (@INC_Television) May 13, 2022
आपको बता दे आज से 15 मई तक उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के देशभर के 400 बड़े नेता उदयपुर पहुंच गए हैं। चिंतन शिविर में पार्टी के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा होगी, साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार विमर्श भी किया जायेंगा।
राज्य में आसमान से बरस रहीं आग से बढ़ी भीषण गर्मी, 15 मई तक कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
CONGRESS LEADER AJAY MAKEN : Any person who is holding a post for 5 yrs should have to step down, & there should be a cooling period of at least 3 years for that person to come back on the same post. For more than 5 yrs a person should not be on the same post.#Congress #Udaipur pic.twitter.com/uKfAnDpF4b
— Suresh Kumar (@journsuresh) May 13, 2022
कांग्रेस नेता अजय माकन ने चिंतन शिविर की प्रेस वार्ता में कहा है कि कांग्रेस में काम करने की व्यवस्था बहुत पुरानी है। इस चिंतन शिविर के माध्यम से इसमें आमूल-चूल परिवर्तन किया जाएगा। चिंतन शिविर के लिए बनी कांग्रेस की संगठन संबंधी समन्वय समिति के सदस्य माकन ने कहा कि संगठन का निचला स्तर बूथ समिति का होता है। ब्लॉक समिति के नीचे बूथ आते हैं। लेकिन अब इनके बीच में, मंडल समिति बनाने का प्रस्ताव है। हर मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे और इस पर सर्वसम्मति भी है।
#Udaipur | "There's unanimity among panel members on the proposal that to ensure party leaders don't give tickets to their kin or relatives...at least 5 years of prior work in the party will be required": AICC General Secretary Ajay Maken
— NDTV (@ndtv) May 13, 2022
(ANI) pic.twitter.com/1CFZth2LTi
उनके मुताबिक, एक प्रस्ताव यह है कि "एक परिवार, एक टिकट" की व्यवस्था की जाए और परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट तभी मिले, जब वह संगठन में कम से कम पांच साल काम कर ले। उन्होंने बताया कि यह भी प्रस्ताव है कि संगठन में किसी पद पर कोई व्यक्ति अधिकतम पांच साल रहे और फिर उसके पद पर आसीन होने के लिए तीन साल का कूलिंग पीरियड हो। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट। बनाने का भी प्रस्ताव है।
