Rajasthan Breaking News: अलवर के राजगढ़ में बड़ा हादसा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहें तीन युवकों की ट्रेन से कटकर हुई मौत
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आ रहीं है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है। अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर कल देर रात एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजगढ़ इलाके के रहने वाले तीन युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे और इसी बीच उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।
राज्य में आसमान से बरस रहीं आग से बढ़ी भीषण गर्मी, 15 मई तक कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्ति एक लोकल ट्रेन में सवार होने के लिये प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे थे और उन्होंने तेजी से आ रही एक नॉन स्टॉप ट्रेन को लोक ट्रेन समझ लिया। तीनों युवक पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म से उतरकर रॉन्ग साइड ट्रेन में चढ़ने के लिए बीच वाली पटरी पर आ गए। ताकि पैसेंजर में भीड़ से बच कर दूसरी तरफ से चढ़ जाएंगे। लेकिन उस समय बीच वाली पटरियों से डबल डेकर स्पीड से आ गई। डबल डेकर का यहां कोई स्टोपेज नहीं है। इस कारण तीनों युवक डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों के चिथड़े उड़ गए।

अलवर रेलवे पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बबलेश, विक्रम और लालजी के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने उनके चिथड़ों इक्कटा कर एक बोरे में डालकर उनके परिजनों को हादसे के बारें में जानकारी दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। हादसे के वक्त सैकड़ों लोग स्टेशन पर मौजूद थे। जिनके सामने यह ह्दयविदारक घटना हुई है। इस घटना से स्टेशन पर मौजूद हर व्यक्ति सहमा सा दिखाई दिया है।
