Rajasthan Breaking News: उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर, आज सीएम गहलोत और वेणुगोपाल लेंगे स्थितियों का जायजा
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर चलेगा जिसमें कई प्रस्ताव पेश हो सकते हैं। इस चिंतन शिविर में वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, राज्यों के प्रभारी, महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इसी के चलते आज सीएम अशोक गहलोत और वेणुगोपाल आज उदयपुर दौरे पर पहुंचने वाले है।
सीएम गहलोत के नेतृत्व में ही 2023 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा— यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुंचे कांग्रेस संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी श्री @ajaymaken जी का एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन किया। pic.twitter.com/rRK5W8oiKs
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 4, 2022
उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाला तीन दिवसीय चिंतन शिविर अनंता रिसोर्ट या ताज अरालवी में से किसी एक में होगा। इन दोनों स्थलों में से किसी एक पर मुहर लगाने के लिए आज को सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, सांसद केसी वेणुगोपाल उदयपुर के दौरे पर पहुंचने वाले है।
जोधपुर शहर के 10 थाना इलाकों में आज रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू, चप्पे—चप्पे पर भारी जाप्ता तैनात

कांग्रेस के इस शिविर को लेकर होटल लेक पैलेस, फतेहप्रकाश, शिव निवास, होटल लीला पैलेस, उदयविलास, राफाल, रेडिशन ब्लू में कई कमरे बुक कराए जा चुके हैं। कार्यक्रम कहां होगा, इस पर अंतिम मुहर सीएम गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन लगाएंगे। चिंतन शिविर की जगह पसंद नहीं आने पर स्थान बदला भी जा सकता है। इस चिंतन शिविर में कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव और राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने की रणनीति पर मंथन करेगी।

आज सीएम गहलोत सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से उदयपुर आएंगे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। कल गुरुवार सुबह 9.30 बजे जयपुर जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माकन सुबह 8.15 बजे वायुयान से पहुंचे है। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। गुरुवार दोपहर 3.20 बजे दिल्ली जाएंगे। सांसद वेणुगोपाल भी सीएम गहलोत के साथ उदयपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से शिविर को लेकर किए जा रहें कार्यों का जायजा लेंगे।
