Rajasthan Breaking News: जोधपुर शहर के 10 थाना इलाकों में आज रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू, चप्पे—चप्पे पर भारी जाप्ता तैनात
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के जोधुपर में दो अप्रैल को देर रात भड़की हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। जोधपुर शहर के दस थाना क्षेत्रों में आज रात 12 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है। हालांकि,इस दौरान बोर्ड परीक्षा का आयोजन यथावत रखा गया है। लेकिन सुरक्षा की चलते जोधपुर शहर के चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर के बीच बिजली और पानी का संकट, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
Clash broke out between two groups a day before #Eid near Jalori Gate, #Jodhpur. pic.twitter.com/Sktpo72Uqo
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 2, 2022
आपकोबता दें कि राजस्थान में एक महीने में ऐसा दूसरी बार है कि प्रदेश के किसे जिले में हिंसा भड़की हो। इससे पहले 2 अप्रैल को ही करौली में हिंदू नववर्ष पर हिंसा भड़की थी। इस दौरान कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, जोधपुर में शनिवार-रविवार को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई थी। इस दौरान जालोरी गेट चौराहे पर झंडे लगाए गए। दो मई की देर रात ईद को लेकर समाज के लोगों ने इसी चौराहे पर झंडे लगाने की कोशिश की। लोग वहां पहले से लगे झंडों को हटाकर अपने धर्म के झंडे लगाने लगे, दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान एक युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने नमाज के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों को पोल से हदा दिया। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई।
.@shreyadhoundial #Jodhpurclash Flag of Peace ? pic.twitter.com/Hr7G5R2V2C
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) May 3, 2022
सीएम गहलोत के नेतृत्व में ही 2023 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा— यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर कर हालात काबू में किए। पथराव में डीसीपी भुवन भूषण यादव, एसएचओ अमित सिहाग सहित चार पुलिसकर्मी और कुछ मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं। जोधपुर में बिगड़े हालातो पर सरकार सहित जिला प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने जोधपुर शहर के दस थाना इलाकों में आज 4 मई रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया था। इससे शहर के हटवारा बाजार में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने 35 से ज्यादा दुकानों, मकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और शहर में धारा 144 लागू कर दी, लेकिन इससे हालात नहीं संभले। इसके बाद प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगाया और फिर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 43 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू के कारण शहर के लोग करीब 15 दिन तक घरों में कैद रहे थे।
