Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज उदयपुर और डूंगरपुर का दौरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी र​हेंगे मौजूद

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज उदयपुर और डूंगरपुर का दौरा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी र​हेंगे मौजूद

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत उदयपुर और डूंगरपुर दौर पर जा रहें है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी सीएम अशोक गहलोत के साथ रहेंगे। अजय माकन आज सुबह जयपुर आयेंगे और फिर सीएम गहलोत के साथ राजस्थान के उदयपुर और डूंगरपुर का दौरा करेंगे। उदयपुर में जिलाधिकारियों की बैठक कर सरकार के कार्यो का जायजा लेंगे और आगामी चुनावों को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति भी बनायेंगे। प्रदेश में आागमी विधानसभा की चुनावी तैयारियों को देखते हुए सीएम गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप

01

उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 9.50 बजे स्पेशल प्लेन से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री का सुबह 10.30 बजे डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जायेंगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी मौजूद रहेंगे। रतनपुर में सीएम अशोक गहलोत एक जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जनसभा कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रतनपुर बॉर्डर से हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शाम को 5 बजे उदयपुर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिससे सरकार के द्वारा किए जा रहें कार्यो का फीडबैक लेगे।

करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की छूट, प्रशासन ने करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाई कर्फ्यू की सीमा

02

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन भी आज सुबह 9.50 बजे विशेष विमान से उदयपुर आकर 10 बजे रतनपुर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पुनः 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। इसी तरह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक भी सुबह 10 बजे रतनपुर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा पुनः 3 बजे उदयपुर पहुंचकर इसी दिन रात्रि 8.30 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे। ऐसे में आज का यह दौरा चुनाव समीकरण के तौर पर भी देखा जा सकता है।