Rajasthan Breaking News: करौली कर्फ्यू में आज 12 घंटे की छूट, प्रशासन ने करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाई कर्फ्यू की सीमा
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर करौली जिले से सामन आ रहीं है। करौली शहर में 2 अप्रैल को नव संवत्सर की बाइक रैली पर पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू का दौर जारी है। प्रशासन ने कर्फ्यू की सीमा 17 अप्रैल सुबह 7 बजे तक बढ़ा दी है। ऐसे में आज और कल कर्फ्यू में 12-12 घंटे की छूट प्रशासन ने दी है। कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी तरह के बाजार खुलेंगे। इस दौरान वाहनों के आवागमन की भी छूट दी गई है। करौली हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच इस वक्त जमकर आरोप—प्रत्यारोप को दौर भी जारी है।
सीएम गहलोत ने राजस्थान के चुनाव को लेकर कहा— राजस्थान में एसटी—एससी के लोग बनाते सीएम
करौली जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह शेखावत ने एक आदेश जारी कर करौली शहर में कर्फ्यू की सीमा 17 अप्रैल सुबह 7 बजे तक बढ़ा दी है। इस दौरान शुक्रवार और शनिवार को कर्फ्यू में 12-12 घंटे की ढील जारी रहेगी। ढील के दौरान सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सभी तरह के बाजार खुलेंगे। इस दौरान वाहनों के आवागमन की भी छूट दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बहाल कर दिया गया है। करौली जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू की सीमा को बढ़ाकर 17 अप्रैल किया है। प्रशासन ने बताया है कि इस वक्त करौली में हालात शांति पूर्ण है और धीरे—धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है।
जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप
इससे पहले गुरुवार को भी कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील देने से 13 दिनों से सहमे शहर के बाजार में फिर रौनक नजर आई। बाजार में ग्राहकों की बढ़ी चहल-पहल से दुकानदारों और आमजन को काफी सुकून मिला है। सावे के सीजन में बाजारों में ग्राहकों की आवक खूब हुई। वही, करौली हालातो को लेकर बीजेपी लगात्तार सरकार पर हमलावर होती नजर आई है। करौली मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।