Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप

जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले से सामने आ रहीं है। जयपुर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजधानी में आज एसीबी ने एक रिश्वतखोर बिजली कर्मचारी को ट्रैप किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने आज जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के सीतापुरा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को ट्रैप किया। आरोपी ने फैक्टी में बिजली कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी और परिवादी की शिकायत के आधार पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अंबेडकर जयंती पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज, देश में कानून और संविधान की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

01

राजधानी जयपुर के सीतापुरा रीको इंडस्ट्रीेज एरिया में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जयपुर एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने आज जयपुर के सीतापुरा में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी कार्यालय जयपुर में एक फैक्ट्री के मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन देने की एवज में जयपुर विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर ने रिश्वत की मांग की है और एसीबी ने इसका सत्यापन करवाए जाने पर रिश्वत की मांग की बात सही साबित हुई है। जिस पर आज जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सौरभ सिंह को 20 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।

भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के सीएम गहलोत पर दिए बयान पर बवाल, मंत्री सुभाष गर्ग ने की गिरफ्तारी की मांग

02

जयपुर एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में आज सीतापुरा में एसीबी की टीम ने ट्रैप कारवाई करते हुए जयपुर बिजली में इंजीनियर सौरभ सिंह को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रहीं है। साथ ही आरोपी के घर और कार्यालय पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इससे अभी कुछ अन्य खुलासे किए जाने की संभावना है। देर शाम तक एसीबी की कार्रवाई जारी रहीं है।