Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बिहार हादसे का शिकार उदयपुर के मृतकों को सीएम गहलोत ने की 2—2 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा

 
Rajasthan Breaking News: बिहार हादसे का शिकार उदयपुर के मृतकों को सीएम गहलोत ने की 2—2 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया में कल सुबह हुए सड़क हादसे में राजस्थान के उदयपुर के 8 लोगों की मौत पर सीएम गहलोत ने दुख जताते हुए ट्वीट किया और मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए जारी होगी अधिसूचना, आज से भरें जायेंगे नामांकन


आपको बता दें कल पूर्णिया में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी थी। लोहे के सरियों से भरे एक ट्रक के पलटने से इसके नीचे दबकर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी और कई लोग मलबे में दब गये थे जिनको बाहर निकाल कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी लोगों का बाहर निकाला। लेकिन तब तक 8 लोग लोहे के सरियों में बुरी तरह दबकर मर चुके थे। यह सभी 8 मृतक राजस्थान के उदयपुर जिले के निवासी बताए गए है।

प्रदेश में तेज अंधड़ और बारिश से हुआ नुकसान, कई इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली हुई गुल

02

बताया जा रहा था कि ट्रक का ड्राइवर बहुत तेज ट्रक चल रहा था और इसी दौरान उसको नींद आ गयी और ट्रक पलट गया। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला था। हादसे का शिकार हुए 8 मजदूर उदयपुर के थे। इस हादसे पर सीएम गहलोत ने दुख जताते हुए सभी मृतकों का मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2—2 लाख रूपए देने की घोषणा की है।