Rajasthan Breaking News: अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का हाईवोल्टेज ड्रामा, गाड़ी से निकल कर लगाई सड़क पर दौड़
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर के बाद अजमेर में भी बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। उदयपुर से पुलिस की निगरानी में अजमेर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने अजमेर शहर में प्रवेश करने से रोक लिया। इस पर किरोड़ी लाल मीणा अपनी गाड़ी से पैदल ही हाइवे की ओर रवाना हो गए। उनके पीछे पुलिस के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी चल पड़ा। कुछ दूर पैदल चलने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा दौड़ पड़े और उनके पीछे पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों दौड़कर उनको गाड़ी बिठाया है।
उदयपुर संभाग में भुखमरी, देह व्यापार, धर्मांतरण, मानव तस्करी और रोज़गार जैसे मुद्दे उठाना चाह रहा था। गहलोत की तानाशाही सरकार आदिवासियों के सिर्फ़ वोट ले सकती..आदिवासियों की आवाज़ दबाने का काम कर रही है..प्रकाशित खबर...@blsanthosh pic.twitter.com/Ps9zc2eFvx
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 13, 2022
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया है कि वह पुष्कर में शंकराचार्य के चिंतन शिविर में जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें वहां जाने से रोक रही है। ब्यावर रोड पर पैदल चल रहे डॉ किरोड़ी लाल मीणा से पदयात्रा करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुष्कर में जगद्गुरु शंकराचार्य आए हुए हैं यहां उनका साधना शिविर है। शिविर का मुझे निमंत्रण है, मैं वहां जाना चाहता था। उदयपुर में पुलिस ने मुझे पत्रकार वार्ता नहीं करने दी। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हुआ है। कांग्रेस इस बात की चिंता करें कि यहां के आदिवासियों की बदहाली है, भूख से लोग मर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनमें कुपोषण है वह पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर पत्रकार वार्ता करना चाहता था। लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नही दी है।

डॉ किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का चिंतन शिविर जिस होटल में चल रहा है, उस होटल का निर्माण भी अवैध रूप से हुआ है। उनका आरोप है कि होटल मालिक से गहलोत परिवार के आर्थिक संबंध हैं। यह मैं पत्रकार वार्ता में उजागर करना चाहता था कि होटल नदी के मार्ग पर बनाई गई है। वहां से बहाव क्षेत्र पिछोला झील में जाता है। उस बहाव और देवास योजना के टर्नल को रोक दिया।
