Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बिहार हादसे में मारे गए उदयपुर के 8 लोगों के शव देख परिजनों का हुआ बुरा हाल, आज किया गया अंतिम संस्कार

 
Rajasthan Breaking News: बिहार हादसे में मारे गए उदयपुर के 8 लोगों के शव देख परिजनों को हुआ बुरा हाल, आज किया गया अंतिम संस्कार

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में बता दें कि बिहार की पूर्णिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। हादसे के 2 दिन बाद सभी मृतकों के शव उदयपुर कल देर रात को पहुंचे है। जैसे ही एंबुलेंस शव लेकर पहुंची वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं और वहां पर मातम छा गया। इस दौरान विधायक दयाराम परमार, कलेक्टर ताराचंद मीणा की मौजूदगी में सभी 8 शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। परिजन एंबुलेंस और अन्य वाहनों से मृतकों के शवों को अपने पैतृक गांव की ओर लेकर रवाना हुए।

प्रतापगढ़ में सीतामाता मेले का 28 मई को होगा आयोजन, जिला कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

01

घर पहुंचे शवों की अंतिम यात्रा बेहद गमगीन माहौल में शुरू हुई। आठों मजदूर 4 अलग अलग गांवों से थे। इससे पहले जैसे ही शव मृतक के घर पहुंचा घरों में चीख-पुकार मच गई। शव को देखते ही घर पहुंचे ही रिश्तेदारों की भी फूट-फूट कर रोने लगे। उनके परिजन और बच्चे लिपट-लिपट कर रो रहे थे।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, कैंप कार्यालय में ​की लोगों से मुलाकात और जनसुनवाई

02

उदयपुर के काकन सागवाड़ा में दो सगे भाइयों की एक साथ निकली शव यात्रा को देखकर हर किसी की आंखे नम हो गईं। कानपुर के निचला तालाब में दो मृतकों के शव को एक ही चिता पर रखकर दाह संस्कार किया गया। फुटाला गांव मे तीन चचेरे भाइयों की भी एक साथ शव यात्रा निकाली गई. इससे अलग पाछा पाडला में एक मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दर्दनाक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों से उनका अकेला कमाऊ सदस्य छीन लिया। परिजनों के लिए विश्वास करना बेहद मुश्किल है कि बिहार हंसी खुशी कमाई के लिए रवाना हुए उनके अपने अब इस दुनिया में नहीं रहे है।

02

पूर्णिया में कमाई के लिए गए इन मजदूरों की असमय मौत से परिवार के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दर्दनाक सड़क हादसे में शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस पूरे मामले में दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना भी करता हूं। मृतकों के परिजन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजे की घोषणा की है। इससे परिजनों को आर्थिक संबल प्राप्त होगा। लेकिन उनके सदस्यों की याद हमेशा बनी रहेंगी।