Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में सीतामाता मेले का 28 मई को होगा आयोजन, जिला कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

 
Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में सीतामाता मेले का 28 मई को होगा आयोजन, जिला कलक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले का प्रसिद्ध सीतामाता का चार दिवसीय मेला 28 मई से प्रारंभ होगा। कोरोना काल के पश्चात 2 वर्ष बाद लगने वाले इस वार्षिक मेले का जिला कलक्टर सौरभ स्वामी सहित अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला कलक्टर ने मेलार्थियों की सुविधा के लिए की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में आज ग्रेटर निगम में होगी बैठक, आयुक्त महेंद्र सोनी होगे इसमे शामिल

01

प्रतापगढ़ जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने मेला स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर 28 से 31 मई तक आयोजित होने वाले मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल, टेंट और यातायात व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा, पुलिस और कानून व्यवस्था सहित नियंत्रण कक्ष की स्थापना, विद्युत व्यवस्था, रसद विभाग द्वारा खाद्यान्न दुकानों की जांच सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तहसील एकाउंटेंट को 3 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

इस दौरान जिला उपवन संरक्षक सुनिल कुमार, मेला प्रभारी और प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी योगेशसिंह देवल, छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, बड़ीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम पंचायत पाल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे है।

01

सीतामाता के मंदिर के मेले के अलावा यहां पिकनिक के लिए भी लोग आते हैं। इस जंगल में वन विभाग की परमिशन के बाद जा सकते हैं। चारों तरफ फैली हरियाली और पानी के झरने लोगों का आनंद का अनुभव करवाते हैं। सीता माता मंदिर तक करीब 5 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ता है। इस रास्ते में गर्मी के समय में भी थकावट नहीं होती। इसका मुख्य कारण इस रास्ते से वनस्पति की हरियाली, खूबसूरत पहाड़ और पानी के छोटे छोटे स्थान यहां के मौसम को ठंडा बनाए रखते हैं। नदी झरनों और खूबसूरती के बीच बसे सीतामाता अभयारण्य में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आता है और ना यहां कोई वाहन जा सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया से दूर इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल सुकून के बिताने के लिए इससे बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता।