Rajasthan Breaking News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, कैंप कार्यालय में की लोगों से मुलाकात और जनसुनवाई
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। जहां आज एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज कैंप कार्यालय पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोगों से मुलाकात करते हुए जनसुनवाई की है। उनकी परेशानियां सुनकर उनका निस्तारण करने के आदेश संबधित अधिकारियों को दिए है। कैंप कार्यालय में बड़ी संख्या में संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के लोग बिरला के पास में पहुंचे हैं।

मीडिया से बात करते हुए बिरला ने कहा कि सभी सांसदों को जनता के बीच में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि किस तरह से लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाया जा सके। समय-समय पर लोगों के बीच जाएं उनकी समस्याएं सुनें और आखरी तबके तक के जीवन में किस तरह परिवर्तन किया जाए और इस और काम करें। आज वे बूंदी स्थित बिजासन माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए भी जा सकते है। ट्रिपल आईआईटी पर बिरला बोले कि ट्रिपल आईआईटी में काफी विलंब हो चुका है। ट्रिपल आईआईटी शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, कोशिश की जाएगी की अगले वर्ष से ट्रिपल आईआईटी कोटा में शुरू हो सके।
प्रतापगढ़ में सीतामाता मेले का 28 मई को होगा आयोजन, जिला कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा
जयपुर में डाॅक्टर्स वेलफेयर अथाॅरिटी की ओर से आयोजित समारोह में चिकित्सकों का सम्मान किया। साथ ही, डाॅक्टर्स की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता "टेबलिंटन" की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। इस दौरान आमजन को स्वस्थ रखने में डाॅक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका व योगदान का भी उल्लेख किया। pic.twitter.com/mwDLdzluYA
— Om Birla (@ombirlakota) May 25, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले ओम बिरला कल जयपुर के दौरे पर रहें है। जयपुर में डाॅक्टर्स वेलफेयर अथाॅरिटी की ओर से आयोजित समारोह में चिकित्सकों का सम्मान किया। साथ ही, डाॅक्टर्स की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता टेबलिंटन की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। इस दौरान आमजन को स्वस्थ रखने में डाॅक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका व योगदान का भी उल्लेख किया। इसके अलावा जयपुर में माहेश्वरी समाज के बहुउद्देशीय शैक्षणिक संस्थान का लोकार्पण किया।
