Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर के आर्मी एरिया के वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेना के हेलिकॉप्टर से आग पर काबू पाने के किए जा रहें प्रयास

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर के आर्मी एरिया के वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेना के हेलिकॉप्टर से आग पर काबू पाने के किए जा रहें प्रयास

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर आर्मी एरिया के क्षेत्र में लगी आग पर शुक्रवार दोपहर तक भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। बुधवार को लगी यह आग तीसरे दिन भी बेकाबू रही और एकलिंगगढ़ सैन्य छावनी के भीतर तक पहुंच गई। आग को विकराल होते देख जामनगर से सेना का हैलिकॉप्टर मंगवाया गया। इस हैलिकॉप्टर से पीछोला झील से पानी लिफ्ट कर पहाड़ियों पर छिड़काव किया गया। हालांकि इससे आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली है।

मिशन 2023 की रणनीति के लिए उदयपुर में होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर, राहुल गांधी बन सकते अध्यक्ष

01

उदयपुर की पहाड़ियों में लगी आग धीरे-धीरे इकलिंगगढ़ छावनी के पास पहुंचने लगी है। शुक्रवार अलसुबह ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन वन विभाग और सेना के जवान भी मौजूद हैं। पिछले 2 दिनों से यहां आग लगी हुई है, जो गुरुवार रात अचानक बढ़ गई। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर पिछोला झील से पानी भरकर आग प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कर रहा है। साथ ही कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बाकी वन खंड का दौरा किया और लगी आग पर काबू में किए जाने के प्रयासों के बारे में जानकारी ली है।

जयपुर में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कही यह बात

02

वहीं उप वन संरक्षक मुकेश सैनी और एसीएफ केएल शर्मा ने वन विभागीय कार्मिकों के आग बुझाने के लिए दिनभर की मशक्कत के बारे में जानकारी दी है। कलेक्टर तारा चंद मीणा ने भी ऊंची पहाड़ी से वन क्षेत्र और बुझाई गई आग के बारे में जानकारी ली है। दूसरी तरफ शहर से सटे आर्मी एरिया इकलिंगगढ़ छावनी में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के जवान दिन-रात लगे हुए हैं। आग से फिलहाल कितने क्षेत्र में जंगल प्रभावित हुआ है यह अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी तक सेना के हेलिकॉप्टर के द्वारा वन क्षेत्र की आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें है।