Rajasthan Breaking News: जयपुर में बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कही यह बात
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेश भर बीजेपी कार्यकर्ता अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। राजस्थान में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहें है। बीजेपी ने राज्य में बिजली संकट को लेकर अशोक गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बिजली कु-प्रबंधन से अघोषित कटौती के कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और लोग त्रस्त है, भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में विरोध स्वरूप आज प्रत्येक जिले जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेगी।
कोविड सहायकों का जयपुर में आज 29वें दिन भी धरना जारी, 30 अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुख्यमंत्री जी, बिजली संकट की पराकाष्ठा से आज प्रदेश का विद्यार्थी परीक्षा के इस मौके पर बिजली की कमी से पीड़ित है.... pic.twitter.com/zrDwc2VCwh
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 29, 2022
प्रदेश में बिजली कटौती होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से सरकार को साथ देने की अपील की है। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि यह एक राष्ट्रीय संकट है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस संकट में एकजुट होकर, परिस्थितियों को बेहतर करने में सरकार का साथ दें, अपने निवास या कार्यक्षेत्र के गैर-जरूरी बिजली उपकरणों को बन्द रखें, अपनी प्राथमिकताएं तय कर बिजली का उपयोग जरूरत के मुताबिक करें।
मिशन 2023 की रणनीति के लिए उदयपुर में होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर, राहुल गांधी बन सकते अध्यक्ष
यह एक राष्ट्रीय संकट है। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस संकट में एकजुट होकर परिस्थितियों को बेहतर करने में सरकार का साथ दें। अपने निवास या कार्यक्षेत्र के गैर-जरूरी बिजली उपकरणों को बन्द रखें। अपनी प्राथमिकताएं तय कर बिजली का उपयोग जरूरत के मुताबिक करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2022
2/4
राजस्थान में प्रदेश भाजपा बिजली घरों पर प्रदर्शन कर इस संकट में चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों को परेशान कर उन पर दबाव बनाने का कार्य कर रही है। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का काम केन्द्र सरकार का है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2022
3/4
क्या प्रदेश भाजपा का दिशाहीन नेतृत्व केन्द्र सरकार से इस बारे में सवाल पूछेगा कि वो मांग के अनुसार कोयला उपलब्ध करवाने में सक्षम क्यों नहीं है जिसके कारण 16 राज्यों में बिजली कटौती की नौबत आई है?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2022
4/4
मुख्यमंत्री गहलोत ने एक के बाद एक ट्वीट करते गए। उन्होंने अगले ट्वीट में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में प्रदेश भाजपा बिजली घरों पर प्रदर्शन कर इस संकट में चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे बिजली कर्मचारियों को परेशान कर उन पर दबाव बनाने का कार्य कर रही है, मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि राज्यों को कोयला उपलब्ध करवाने का काम केन्द्र सरकार का है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले ट्वीट में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। जिसके कारण 16 राज्यों में बिजली कटौती की नौबत आई है।

राजस्थान में बिजली संकट से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश में दिनों दिन बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है। अचानक से बिजली की ये समस्या कोयला खत्म होने से पैदा हुई है। प्रदेश के कई जिलों में 14 से 18 घंटों तक की बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी और बच्चों के एग्जाम के बीच बिजली कटौती से हर कोई बेहद परेशान हैं। इसके साथ ही किसान भी बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं।
